चेक गणराज्य के PM Petr Fiala का एक्स अकाउंट हैक, हैकर्स ने कुछ ऐसा किया पोस्ट, पूरे यूरोप में मचा हड़कंप

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

PM Petr Fiala: यूरोपीय देश चेक गणराज्य के प्रधानमंत्री पेट्र फियाला (Petr Fiala) का ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया है. इस दौरान हैकर्स ने उनके अकाउंट से कुछ ऐसा पोस्‍ट किया है, जिससे पूरे यूरोप में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, हैकर्स ने प्रधानमंत्री के अकांउट पर पोस्ट किया कि रशियन आर्मी ने कैलिनग्राद के करीब चेक गणराज्य के सैनिकों पर हमला कर दिया है.सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर इस जानकारी के पोस्‍ट होते ही यूरोप में हड़कंप मच गया है. हालांकि जल्द ही चेक गणराज्य के प्रवक्ता ने अकाउंट हैक होने की जानकारी दी.इतना ही नहीं, हैकर्स ने चेक गणराज्य के पीएम के एक्स अकाउंट से अमेरिकी टैरिफ को लेकर भी गलत जानकारी दी थी.

पहले भी हैकर्स सरकारी कर्यालयों को बना चुके है निशाना

रिपोर्ट के मुताबिक चेक गणराज्य सरकार की प्रवक्ता लूसी मिचुट जेसटकोवा ने बताया कि चेक गणराज्य के सैनिकों पर हमला के बारे में जो पोस्ट की गई है, उसमें काई सच्‍चाई नहीं है. दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब चेक गणराज्य के संस्थानों को निशाना बनाया गया है. इससे पहले साल 2023 में भी हैकर्स ने सरकारी कर्यालय और अन्य राज्य निकायों से संबंधित वेबसाइटों पर हमला किया था. जबकि साल 2024 में चेक गणराज्य के श्रम और सामाजिक मामलों के मंत्रालय को भी निशाना बनाया था.

इसे भी पढें:-‘बड़े खतरे’ में पड़ सकता है तेरहान, परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिका ने फिर दी ईरान को धमकी

Latest News

2030 तक दोगुना होकर 108 अरब डॉलर हो सकता है भारत की सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का राजस्व: Report

वित्तीय सेवा फर्म यूबीएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री (Indian Semiconductor Industry) का राजस्व 2025 से...

More Articles Like This