Pakistan Gold Reserve: कंगाल पाकिस्तान को अरबों का खजाना हाथ लगा है. पाकिस्तान ने कथित तौर पर सिंधु नदी में बहुत बड़े गोल्ड रिजर्व की खोज की है. इस खदान में इतना सोना है कि ये पाकिस्तान की कंगाली मिटा सकता है. दरअसल इस खदान में इतना सोना मिला है कि ये देश की कंगाली चुटकियों में मिटा सकता है.
पाकिस्तान के पास 18,497 करोड़ का सोना!
टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान को सिंधु नदी में अरबों का गोल्ड रिजर्व मिला है. मालूम हो कि सिंधु नदी दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे लंबी नदियों में से एक है. यहां टेक्टोनिक प्लेटों के टकराने से भारी मात्रा में सोना जमा हो गया है.
गोल्ड रिजर्व की अनुमानित कीमत
रिपोर्ट्स के अनुसार प्लेसर गोल्ड डिपॉजिट के रूप में जानी जाने वाली इस प्राकृतिक प्रक्रिया के वजह से नदी में कुछ जगहों पर बड़ी मात्रा में सोना इकट्ठा हो गया है. पाकिस्तानी रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने जिस सोने के खजाने की खोज की है इस गोल्ड रिजर्व की वैल्यू का अनुमान 32.6 मीट्रिक टन है, जो लगभग 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (भारतीय करेंसी 1,84,97 करोड़ रुपए) के बराबर हो सकता है. हालांकि, अभी भी पाकिस्तान ने इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है.
क्या दूर हो जाएगी कंगाली
इस खजाने को लेकर कहा जा रहा है कि पाकिस्तान में मिले इस भंडार से देश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल सकती है. 600 अरब पाकिस्तानी रुपए देश की कुछ वित्तीय चुनौतियों को कम करने में सहायता कर सकते हैं. इसमें उसके कर्ज से लेकर कई महत्वपूर्ण खर्च शामिल हैं. कहा जा रहा है कि ये गोल्ड रिजर्व सरकार के लिए पर्याप्त राजस्व उत्पन्न कर सकते हैं और देश की आर्थिक स्थिति में सुधार कर सकते हैं.
पाकिस्तान में कई और चीजों के खदान
स्वर्ण भंडार के अलावा पाकिस्तान में कई और चीजों की खदानें हैं. जानकारी के अनुसार, बलूचिस्तान में सोने की कई खदानें हैं. जहां की रेको दिक खदान सोना और कॉपर से भरी है. बलूचिस्तान के चगाई जिले में मिली इस खदान में भी लाखों टन सोना है. इस खदान की गिनती दुनिया की कई बड़ी खदानों में होती है. जहां गोल्ड और कॉपर की माइनिंग होती है. यही वजह है कि चीन पाकिस्तान पर अपनी नजरें गड़ाए हुए है और वहां खनन कर रहा है.
ये भी पढ़ें :- Los Angeles fire: लॉस एंजिल्स में आग का तांडव जारी, अब तक 26 लोगों की मौत