Pope Francis hospitalized: कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे है, जिन्हें शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वेटिकन के मुताबिक, पोप फ्रांसिस को जरूरी मेडिकल जांच और ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पोप फ्रांसिस अस्पताल में भर्ती होने के वजह से उनके सोमवार तक के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है.
अस्पताल जाने से पहले लोगों से मिले पोप
वेटिकन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पोप फ्रांसिस को बीते 6 फरवरी ‘ब्रोंकाइटिस’ होने का पता चला था, लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने वेटिकन होटल के अपने सुइट में रोजाना लोगों से मुलाकात जारी रखी. वहीं, शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती होने जाने से पहले भी उन्होंने कई लोगों से मुलाकात की.
पोप का चेहरा पीला और पेट फुला दिखाई दिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल में भर्ती होने जाने के वक्त पोप फ्रांसिस का चेहरा पीला पड़ने के साथ उनका पेट भी फुला हुआ था. के दौरान पोप फ्रांसिस का पेट फूला हुआ और चेहरा पीला दिखाई दिया था. वहीं, इससे पहले भी पोप फ्रांसिस तीन दिन के लिए अस्पताल में भर्ती रहे थे.
88 साल के हो चुके हैं पोप
उन्होंने बताया कि पोप ने शुक्रवार की सुबह अस्पताल में भर्ती होने से पहले वेटिकन के नियमित अधिकारियों के अलावा स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको से मुलाकात की. बता दें कि पोप फ्रांसिस 88 साल के हो चुके हैं, जो लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं, जिसमें‘ब्रोंकाइटिस’ की समस्या भी शामिल है. ऐसे में वो अपने अपार्टमेंट में घूमते समय वॉकर या छड़ी का इस्तेमाल करते हैं.