PM Modi ने कैथोलिक चर्च के प्रमुख को व्यक्तिगत रूप से किया आमंत्रित, कब भारत आएंगे Pope Francis?

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Pope Francis: पोप फ्रांसिस की भारत यात्रा साल 2025 के बाद होने की उम्‍मीद है, जिसे कैथोलिक चर्च द्वारा जुबली वर्ष के रूप में नामित किया गया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने दी है. उन्‍होंने कहा कि भारत ने पहले ही पोप को आधिकारिक निमंत्रण दे दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया है.

ऐसे में अब वेटिकन अंतिम व्यवस्था और शेड्यूल निर्धारित करेगा. कुरियन ने कहा कि यह यात्रा पोप फ्रांसिस की उपलब्धता के अनुरूप होगी. केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के मुताबिक, चर्च 2025 में यीशु मसीह के जन्म के जयंती वर्ष के रूप में मनाएगा. ऐसे में पोप पूरे वर्ष व्यस्त रहेंगे.

अभिषेक कार्यक्रम में होंगे शामिल

दरअसल, अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय राज्य मंत्री कुरियन, पोप फ्रांसिस द्वारा कार्डिनल के रूप में आर्कबिशप जॉर्ज जैकब कूवाकाड के अभिषेक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वेटिकन जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो शनिवार को होने वाला है.

कार्डिनल पद पर पदोन्नत जॉर्ज जैकब

बता दें कि केरल के 51 वर्षीय जॉर्ज जैकब कूवाकाड, 2020 से पोप फ्रांसिस की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं का आयोजन कर रहे हैं, और कार्डिनल पद पर पदोन्नत 21 पादरी सदस्यों में से हैं. हालांकि इससे पहले मोनसिग्नोर की उपाधि धारण करने वाले कूवाकाड को तुर्की में निसिबिस का टाइटैनिक आर्कबिशप नामित किया गया था.

इसे भी पढें:-राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद पहली यात्रा पर फ्रांस पहुंचे ट्रंप, ‘नोट्रे डेम कैथेड्रल’ के जीर्णोद्धार समारोह में होंगे शामिल

Latest News

Ballia में युवा चेतना का Makar Sankranti मिलन समारोह: 10,000 से ज्यादा लोग जुटे, दही-चूड़ा का प्रसाद बंटा

यूपी के बलिया जिले के मालदेपुर मोड़ पर युवा चेतना संगठन द्वारा मकर संक्रांति मिलन समारोह का आयोजन किया...

More Articles Like This