Pakistan Hindu population Report: पाकिस्तान से हिंदूओं की आबादी को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. पिछले साल की जनगणना के आधिकारिक आंकड़ों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी वर्ष 2017 में 35 लाख थी जो 2023 में बढ़कर 38 लाख हो गई है.
पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ में छपी अखबार के अनुसार पाकिस्तान सांख्यिकी ब्यूरो (पीबीएस) ने बृहस्पतिवार को 7वीं आबादी और आवास जनगणना 2023 के नतीजे जारी किए. इसके तहत 2023 में पाकिस्तान की कुल जनसंख्या 2,40,458,089 थी. इससे साफ पता चलता है कि पाक में मुसलमानों की हिस्सेदारी 2017 में 96.47 प्रतिशत से थोड़ी कम होकर 2023 में 96.35 प्रतिशत रह गई. वहीं, अन्य सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की आबादी पिछले 6 सालों में बढ़ी है.
हिंदुओं की कीतनी हिस्सेदारी
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी 2017 में35 लाख के करीब थी तो साल 2023 में बढ़कर 38 लाख हो गई. हालांकि, उनकी हिस्सेदारी 1.73 से घटकर 1.61 प्रतिशत हो गई है. इस आंकड़े से एक बात स्पष्ट है कि अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की आबादी में तेज दर से वृद्धि हुई है. पाकिस्तान में अगर इसाईयों की बात करें तो 26 लाख से बढ़कर 33 लाख हो गई. इसाईयों की हिस्सेदारी पूरी जनसंख्या में 1.27 से बढ़कर 1.37 प्रतिशत हो गई है.
वहीं, अहमदियों की बात करें तो वास्तविक जनसंख्या के साथ-साथ कुल जनसंख्या में उनकी हिस्सेदारी में भी गिरावट देखी गई. पाकिस्तान में उनके समुदाय के लोगों की संख्या साल 2017 में 1,91,737 थी, जो 29,053 कम होकर 162,684 रह गई है. अहमदियों की संख्या कुल आबादी का 0.07 प्रतिशत ही है. वहीं, पाकिस्तान में सिख समुदाय की जनसंख्या 15,998 और पारसी समुदाय की 2,348 थी
पाकिस्तान की आबादी बढ़ी
हाल में जारी हुए आंकड़ों से पता चलता है कि पाकिस्तान की जनसंख्या में करीब 2.55 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है. पाकिस्तान की आबादी जहां साल 2017 में करीब 20.76 करोड़ थी वह साल 2023 में बढ़कर 24.14 करोड़ हो गई है. जारी हुए आंकड़ों से पता चलता है कि जिस दर से पाकिस्तान की आबादी बढ़ रही है, इससे साफ पता चलता है कि साल 2050 तक पाक की आबादी करीब दोगुना होगी.
यह भी पढ़ें: हिंसा की आग में झुलस रहा बांग्लादेश, पूरे देश में लगाया गया कर्फ्यू; इतने लोगों की अब तक मौत