‘कृषि सेक्टर का विकास और गांवों की समृद्धि हमारा लक्ष्य’, वेबिनार को संबोधित करते हुए बोले पीएम मोदी

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Post-Budget Webinar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘कृषि और ग्रामीण समृद्धि’ विषय पर वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल का बजट हमारी सरकार के तीसरे टर्म का पहला पूर्ण बजट था, जिसमें हमारी निरंतरता तो दिखी ही है, साथ ही विकसित भारत के विजन में नया विस्तार भी दिखा है. उन्‍होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहे हमारे संकल्‍प बहुत ही स्‍पष्‍ट हैं. हम सभी मिलकर एक ऐसे भारत के निमार्ण में जुटे हैं, जहां किसान समृद्ध हो, सशक्त हो.

हमारा प्रयास है कि कोई किसान पीछे न छूटे’

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि देश में कोई भी किसान पीछे न छूटे, सभी को आगे बढ़ाएं. हमने कृषि को विकास का पहला इंजन मानते हुए अपने अन्नदाताओं को गौरवपूर्ण स्थान दिया है. उन्‍होंने कहा कि हम दो बड़े लक्ष्यों की ओर एक साथ बढ़ रहे हैं- पहला, कृषि सेक्टर का विकास और दूसरा, हमारे गांवों की समृद्धि.

‘11 करोड़ किसानों के खातों में पहुंचाए गए पैसे’

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से छह साल पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई थी, जिसके तहत करीब पौने 4 लाख करोड़ रुपए किसानों को मिल चुके हैं. इतनी राशि करीब-करीब 11 करोड़ किसानों के खाते में सीधे पहुंचाई गई है. उन्‍होंने कहा कि हम एक किसान केंद्रित डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, जिससे देशभर के किसानों तक इस योजना का लाभ पहुंच सके.

‘बीज से बाजार तक की अप्रोच का परिणाम’

आज भारत का कृषि उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर है, जो दस-ग्‍यारह साल प‍हले जो कृषि उत्पादन 265 मिलियन टन के करीब था, वो अब बढ़कर 330 मिलियन टन से ज्यादा हो गया है. ये हमारी सरकार के बीज से बाजार तक की अप्रोच का परिणाम है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने बजट में ‘पीएम धन धान्य कृषि योजना’ का एलान किया है, जिसके तहत देश के 100 सबसे कम कृषि उत्पादकता वाले जिले यानी कम उत्पादकता वाले जिलों के विकास पर फोकस किया जाएगा.

‘मखाना बोर्ड के गठन की हुई घोषणा’

उन्‍होंने कहा कि आज लोगों में पोषण को लेकर काफी जागरूकता बढ़ी है. ऐसे में बागवानी, डेयरी और फिशरी प्रोडक्ट्स की बढ़ती मांग को देखते हुए इन सेक्टर्स में काफी इंवेस्टमेंट किया गया है. इतना ही नहीं, फल और सब्जियों का उत्पादन बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. साथ ही बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा भी की गई है.

सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम आवास योजना-ग्रामीण के तहत करोड़ों गरीबों को घर दिया जा रहा है. स्वामित्व योजना से संपत्ति मालिकों को ‘अधिकारों का अभिलेख’ मिला है. हमने सेल्फ हेल्प ग्रूप की आर्थिक ताकत बढ़ाई है. साथ ही  हमने 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य रखा है. हमारे प्रयासों से सवा करोड़ से ज्यादा बहनें लखपति दीदी बन चुकी हैं.

इसे भी पढें:-‘धन्यवाद अमेरिका’, ‘धन्यवाद अमेरिकी राष्ट्रपति’, ट्रंप के साथ झड़प के बाद बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

More Articles Like This

Exit mobile version