Prem Submarine: रूसी ने एक ऐसी हाइपरसोनिक जिरकोन मिसाइलों से लैस पनडुब्बी को लॉन्च किया है, जिसकी गति आवाज से भी कई गुना अधिक है. रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली इस चौथी पीढ़ी की बहुउद्देशीय पनडुब्बी का नाम ‘प्रेम’ रखा है.
रूसी मीडिया के मुताबिक, यह पनडुब्बी रूसी नौसेना के लिए सेवमाश शिपयार्ड में निर्मित परियोजना 885/885M यासेन-श्रेणी की पनडुब्बियों की श्रृंखला में छठी है. पनडुब्बी की नींव 29 जुलाई, 2016 को रखा गया था.
रूसी राष्ट्रपति ने की सराहना
वहीं, इस पनडुब्बी के सफल लॉचिग की सराहना करते हुए रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि यह पोत रूस की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करेगा और इसके राष्ट्रीय हितों की रक्षा करेगा, खासकर आर्कटिक जैसे रणनीतिक क्षेत्रों में. उन्होंने कहा कि यह विकास ऐसे समय में हुआ है जब मॉस्को वैश्विक तनाव के बीच अपनी सैन्य क्षमताओं को बढ़ाना जारी रखे हुए है.
असाधारण गति और सटीकता के लिए प्रसिद्ध ‘जिरकोन’
बता दें कि इस उन्नत शस्त्रागार का केंद्र जिरकोन हाइपरसोनिक मिसाइल है, जो अपनी असाधारण गति और सटीकता के लिए प्रसिद्ध है. दरअसल, साल 2023 की शुरुआत में रूसी सेना के शस्त्रागार में प्रवेश करने वाली जिरकोन को मुख्य रूप से एक एंटी-शिप मिसाइल के रूप में डिज़ाइन किया गया है, लेकिन इसे यूक्रेनी शहरों के खिलाफ हमलों में भी तैनात किया गया है.
यूक्रेन जंग में पहली बार इस्तेमाल किया गया मिसाइल
मीडिया के मुताबिक, पहली बार इस मिसाइल का फरवरी 2024 में यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल किया गया था. बता दें कि जिरकोन मिसाइल की गति लगभग 8-9 मैक या लगभग 10,000 किलोमीटर प्रति घंटा है, और इसके वारहेड का वजन 300-400 किलोग्राम है.
रूस की पनडुब्बी क्षमताएँ
बता दें कि रूसी नौसेना दुनिया के सबसे बड़े और सबसे दुर्जेय पनडुब्बी बेड़े में से एक पर कब्ज़ा करना जारी रखती है, जिसमें अनुमानित 64 जहाज़ हैं. वहीं, इसकी रणनीतिक निवारक क्षमताओं के केंद्र में इसकी 16 परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बैलिस्टिक मिसाइल पनडुब्बियां (SSBN) हैं, जो रूस की रक्षा संरचना का एक महत्वपूर्ण घटक बनी हुई हैं.
इसे भी पढें:-किंग चार्ल्स तृतीय अस्पताल में भर्ती, कैंसर उपचार के साइड इफेक्ट कर रहे परेशान