जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली है, तभी से वे नए-नए फैसले लेकर पूरी दुनिया को चौंका रहे हैं. एक बार फिर ट्रंप ने अपने एक बड़े फैसले से लोगों को हैरान कर दिया है. दरअसल, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब मीडिया पॉलिसी में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब ट्रंप से पत्रकारों का सवाल पूछना आसान नहीं होगा. इसके साथ साथ ही इस नई नीति के तहत रॉयटर्स, ब्लूमबर्ग और एसोसिएटेड प्रेस जैसी इंटरनेशनल न्यूज एजेंसियों को व्हाइट हाउस के पूल से बाहर कर दिया गया है.
डोनाल्ड ट्रंप की नई पॉलिसी से कई न्यूज एजेंसियां हुईं बाहर
मीडिया की नई पॉलिसी के मुताबिक, इन एजेंसियों को व्हाइट हाउस में अब स्थायी जगह नहीं दी जाएगी. व्हाइट हाउस का प्रेस पूल 10 मीडिया संस्थानों का एक समूह होता है, जिसमें पत्रकार और फोटोग्राफर शामिल होंते हैं. ये एजेंसियां राष्ट्रपति की हर गतिविधि को कवर करते हैं. ट्रंप की इस नई नीति से न सिर्फ राष्ट्रपति तक मीडिया संगठनों की पहुंच कम होगी, बल्कि पत्रकारिता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी इसका गहरा असर पड़ सकता है.
नई नीति में ये भी उल्लेखित किया गया है कि सिर्फ वही पत्रकार अब ट्रंप से सवाल करेंगे, जिसे वह बताएंगे. यह पॉलिसी व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस, प्रेस ब्रीफिंग रूम और राष्ट्रपति के विशेष विमान एयर फोर्स वन में भी लागू होगी.