President Trump Threatens BRICS Countries: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी प्रशासन में व्यापक फेरबदल शुरू कर दिया है. 20 जनवरी दिन सोमवार को राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के स्वर्ण युग का अवरतण आज से हो गया है. 78 वर्षीय ट्रंप ने बाइडेन प्रशासन द्वारा लिए गए फैसलों को पलटने के लिए 78 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके साथ ही अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा है कि अगर अमेरिका के हितों के विपरीत चीजें की गई तो परिणाम भुगतने होंगे.
अमेरिका विरोधी नीतियों के लिए भुगतने होंगे परिणाम
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के समूह को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि ब्रिक्स अमेरिका विरोधी नीतियां लाता है तो उन्हें परिणाम भुगतने होंगे, वो खुशी से नहीं रह पाएंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इन देशों ने अमेरिका के हितों के विपरीत कई काम करने की कोशिश की है, यदि ये देश आगे भी ऐसा करते रहते हैं तो फिर उनके साथ जो किया जाएगा, उससे वो देश खुश नहीं रह पाएंगे. बता दें कि भारत भी ब्रिक्स देशों का सदस्य है.
"As a BRICS nation, they'll have 100 per cent tariff if…": US President Trump on de-dollarization
Read @ANI Story | https://t.co/pFYAtDdAy2#BRICS #dedollarization #Trump2025 pic.twitter.com/oyqkNH5HGx
— ANI Digital (@ani_digital) January 21, 2025
टैरिफ को लेकर कही बड़ी बात
ट्रंप ने आगे कहा कि यदि ब्रिक्स देशों ने अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने की कोशिश की तो वो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे. उनकी यह चेतावनी ब्रिक्स गंठबंधन में शामिल देशों के लिए है जिसमें रूस, ब्राजील, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं. वहीं तुर्की, अजरबैजान और मलेशिया ने ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है.
पुतिन ने कही थी बड़ी बात
जानकारी दें कि, पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में ब्रिक्स देशों के समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका पर डॉलर को हथियार बनाने का आरोप लगाते हुए इसे बड़ी गलती बताया था. उस समय पुतिन ने कहा था कि यह हम नहीं हैं जो डॉलर का इस्तेमाल करने से मना कर रहे हैं. लेकिन, यदि वो हमें काम नहीं करने दे रहे हैं, तो हम क्या कर सकते हैं? हमें ऑप्शन ढूंढने के लिए मजबूर होना पड़ता है.
ये भी पढ़ें :- Turkiye: तुर्किये के होटल में लगी भीषण आग, 10 की मौत, 32 लोग झुलसे