President Draupadi Murmu received Timor Leste’s highest civilian honor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस समय तिमोर-लेस्ते के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रामोस-होर्ता से देश के सर्वोच्च सम्मान ग्रैंड कॉलर ऑफ द ऑर्डर ऑफ तिमोर-लेस्ते से सम्मानित किया गया.
इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत और तिमोर-लेस्ते लोकतंत्र और बहुलवाद के मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता के आधार पर मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं. इसी के साथ अपने समकक्ष जोस रामोस-होर्ता के साथ उन्होंने कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए व्यापक चर्चा की. डिली स्थित राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
वहीं, राष्ट्रपति मुर्मू को मिले इस सम्मान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू की तस्वीर को साझा किया है. पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू को तिमोर-लेस्ते का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिलना देश के लिए गर्व का क्षण है.
जानिए क्या बोलीं राष्ट्रपति
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि भारत और तिमोर-लेस्ते लोकतंत्र और बहुलवाद के मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता के आधार पर मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध साझा करते हैं. मुझे विश्वास है कि इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे. मैंने आज राष्ट्रपति रामोस-होर्ता के साथ भारत और तिमोर-लेस्ते के बीच आईटी, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, क्षमता निर्माण और अन्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर व्यापक चर्चा की.
President José Ramos-Horta of Timor-Leste conferred the Grand-Collar of the Order of Timor-Leste, the country’s highest civilian award, upon President Droupadi Murmu. The award is in recognition of her achievements in public service and dedication to education, social welfare and… pic.twitter.com/V7YmnW7Jiu
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 10, 2024
राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने तिमोर-लेस्ते के राष्ट्रपति जोस रामोस-होर्ता के साथ द्विपक्षीय बैठक की. दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित करते हुए, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की.”
विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “भारत-तिमोर-लेस्ते संबंधों को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिली में तिमोर-लेस्ते के प्रधानमंत्री ज़ानाना गुस्माओ के साथ चर्चा की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की.”
जानिए क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राष्ट्रपति जी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ग्रैंड-कॉलर ऑफ़ द ऑर्डर ऑफ़ तिमोर-लेस्ते से सम्मानित होते देखना हमारे लिए गर्व का क्षण है. यह हमारे देशों के बीच मज़बूत संबंधों और आपसी सम्मान को दर्शाता है. यह कई वर्षों तक सार्वजनिक जीवन में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान की मान्यता भी है.”
It is a proud moment for us to see Rashtrapati Ji being honoured with the Grand-Collar of the Order of Timor-Leste, the nation’s highest civilian award.
This reflects the strong ties and mutual respect between our countries. It is also a recognition of her monumental… pic.twitter.com/t7UgmwcEtu
— Narendra Modi (@narendramodi) August 11, 2024
यह भी पढ़ें: Drone Attack Myanmar: म्यांमार छोड़कर भाग रहे रोहिंग्या मुस्लिमों पर ड्रोन से हमला, 150 से ज्यादा लोगों की मौत