मलावी में राष्ट्रपति Droupadi Murmu ने की भारतीय प्रवासियों से मुलाकात, बोलीं- ‘भारत आपसी विश्वास, समानता और…’

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Droupadi Murmu: भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अफ्रीकी देशों की यात्रा की तीसरी कड़ी में मलावी पहुंचीं. यहां उन्‍होंने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा, भारतीय समुदाय दोनों देशों के बेहतर संबंधों के बीच की कड़ी है. मलावी के लिलोंग्वे में एक समारोह में को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, भारत और मलावी ने राजनयिक संबंधों के 60 साल पूरे कर लिए हैं. ये संबंध ऐतिहासिक हैं. भारत आपसी विश्वास, समानता और पारस्परिक लाभ के सिद्धांतों के आधार पर अफ्रीका महाद्वीप के साथ अपनी साझेदारी को महत्व देता है.

हम साथ मिलकर कर रहे हैं काम- राष्ट्रपति मुर्मू

राष्ट्रपति मुर्मू ने आगे कहा, देश से बाहर रहने वाले भारतीय नागरिकों का कल्याण भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्‍होंने कहा कि हम भारतीयों की चिंता दूर करने और उनकी सुरक्षा, कल्याण, प्रगति सुनिश्चित करने के लिए साथ मिलकर काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन अफ्रीकी देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में गुरूवार को मलावी पहुंचीं थीं. यह किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इस अफ्रीकी देश की पहली यात्रा है. मलावी के उप राष्ट्रपति माइकल उसी ने हवाईअड्डे पर राष्ट्रपति मुर्मू का स्वागत किया था.

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This