Jeo Biden ने एक कार्यकारी आदेश पर किया हस्ताक्षर, अमेरिका में एआई बुनियादी ढांचे को बढ़ाना है मकसद

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

President Joe Biden: अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक महत्वाकांक्षी कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आई) से जुड़े बुनियादी ढांचे को मजबूत करना है. राष्‍ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरि‍त यह कार्यकारी आदेश संघीय एजेंसियों को सरकारी स्थलों पर बड़े पैमाने पर एआई बुनियादी ढांचे के विकास में तेजी लाने का निर्देश देता है. इसके साथ ही उन स्थानों पर निर्माण कार्य करने वालों के लिए आवश्यकताओं और सुरक्षा उपायों को लागू करता है.

यह कार्यकारी आदेश कुछ एजेंसियों को एआई डेटा केंद्रों और नयी स्वच्छ ऊर्जा सुविधाओं के लिए संघीय स्थल उपलब्ध कराने का भी निर्देश देता है. वहीं, इस आदेश को लेकर बाइडन ने एक बयान भी जारी किया है.

एआई का स्‍वास्‍थ्‍य पर पड़ेगा गहरा प्रभाव

राष्‍ट्रपति बाइडन ने अपने बयान में कहा है कि एआई का ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा पर गहरा प्रभाव पड़ेगा और यदि इसे जिम्मेदारी से उपयोग किया जाए तो बीमारी का इलाज करने से लेकर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करके समुदायों को सुरक्षित रखने तक अमेरिकियों के जीवन में सुधार करने में बड़ी सफलता मिलेगी.’’

अमेरिका को नहीं होने देंगे कमजोर

उन्‍होंने कहा कि जब भविष्य को परिभाषित करने वाली तकनीक की बात आती है तो हम अमेरिका को कमजोर नहीं होने देंगे और न ही हमें महत्वपूर्ण पर्यावरण मानकों और स्वच्छ हवा और स्वच्छ पानी की रक्षा के लिए हमारे साझा प्रयासों का त्याग करना चाहिए. बाइडन ने कहा कि नये नियमों के तहत रक्षा और ऊर्जा विभाग कम से कम तीन-तीन स्थलों की पहचान करेंगे, जहां निजी क्षेत्र एआई डेटा केंद्र बना सकते हैं. वहीं, वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि एजेंसियां ​​उन संघीय स्थलों पर एआई डेटा केंद्र बनाने के लिए निजी कंपनियों से ‘‘प्रतिस्पर्धी अनुरोध’’ करेंगी.

इसे भी पढें:-भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा-विवाद, 16 फरवरी से दिल्लीं में शुरू होगी डीजी स्तर की वार्ता

Latest News

विधायक खेल कुंभ के दूसरे दिन कई न्याय पंचायतों में हुआ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

Ballia: विधायक खेल कुंभ के दूसरे दिन बुधवार को कई न्याय पंचायतों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।...

More Articles Like This