US News: टेक्सास के आस्टिन में लिंडल बी जॉनसन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी में अपने भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने अपनी ही पार्टी की नेता और राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार कमला हैरिस (Kamala Harris) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस नागरिक अधिकारों का समर्थन करने वाली प्रेरणादायक नेता हैं.
मेरी सबसे अविश्वसनीय साथी रही हैं हैरिस: बाइडन
जो बाइडन ने आगे कहा, कमला हैरिस मेरी सबसे अविश्वसनीय साथी रही हैं. उन्होंने कहा, मैं कमला के बारे में सोचता हूं कि वह नागरिक अधिकारों के समर्थन में अपनी आवाज उठाती रही हैं. वह प्रेरक नेता हैं और बनी रहेंगी. अमेरिका के विचार सभी समान हैं और सभी समान व्यवहार के पात्र हैं पर हम कभी भी खरे नहीं उतर पाए.
आने वाले दो वर्षों में स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ मनाएंगे हम
मगर हम उससे कभी दूर नहीं गए. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि कमला अमेरिका के इस विचार को बनाए रखेंगीं. बाइडन ने कहा कि आने वाले दो वर्षों में हम स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ मनाएंगे. 4 जुलाई 2026 केवल न हमारे अतीत बल्कि हमारे भविष्य को लेकर एक सुखद क्षण होगा. इसकी तैयारी में अभी से जुट जाना चाहिए.
जो बाइडन बीते दिनों चुनावी दौड़ से हुए थे बाहर
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 21 जुलाई को चुनावी दौड़ से बाहर होने का ऐलान किया था. हालांकि, बाइडन ने 59 साल की कमला हैरिस को अपना समर्थन दिया था. वहीं, 26 जुलाई को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी उनका समर्थन किया है.
यह भी पढ़े: Britain Knife Attack: ब्रिटेन के साउथपोर्ट शहर में चाकूबाजी, 2 बच्चों की मौत; आरोपी गिरफ्तार