President Joe Biden: अमेरिका में बीते दिन हुए राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस की हार पर वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी चुप्पी तोड़ी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि अमेरिका के लोगों ने आज जिसे देखा, वो कमला हैरिस थी, जिसे मैं जानता हूं और जिनकी मैं गहराई से प्रशंसा करता हूं.
उन्होंने आगे कहा कि वह एक जबरदस्त साथी, ईमानदार और साहस से भरी लोकसेवक हैं, जिन्होंने असाधारण परिस्थितियों में आगे बढ़कर ऐतिहासिक अभियान चलाया. कमला को चुनना मेरा निर्णय था. उनकी कहानी अमेरिका की कहानियों में सबसे अच्छे तरीके से प्रतिनिधित्व करती है. ऐसे में मुझे कोई संदेह नहीं है कि वह उस कहानी को लिखना जारी रखेंगी. वह उद्देश्य, दृढ़ संकल्प और खुशी के साथ लड़ाई जारी रखेंगी और वह सभी अमेरिकियों के लिए चैंपियन बनी रहेंगी. उन्होंने कहा कि वह एक ऐसी नेता बनेंगी, जिसे हमारे बच्चे और आने वाली पीढ़ियां आदर्श मानेंगे, क्योंकि कमला हैरिस अमेरिका के भविष्य पर अपनी मुहर लगा रही हैं.
बाइडेन ने दी ट्रंप को बधाई
हालांकि इससे पहले जो बाइडन ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर उन्हे चुनावी जीत की बधाई दी. साथ ही उन्हें व्हाइट हाउस को मौजूदा प्रशासन और आने वाले प्रशासन के बीच सही तरीके से सुचारु रूप से चलाने के लिए निमंत्रण दिया. वहीं, कमला हैरिस ने करीब दस मिनट तक अपने भाषण के साथ इस चुनाव में हुए अपने हार को स्वीकार किया. उन्होंने कहा कि मैं इस चुनाव में अपनी हार को स्वीकार करती हूं, लेकिन मैं उस लड़ाई को स्वीकार नहीं करती, जिसने इस अभियान को बढ़ावा दिया.”
इसे भी पढें:-ट्रंप की जीतते ही Elon Musk पर हुई पैसों की बारिश, एक दिन की कमाई जान हो जाएगें हैरान