US President Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को (अमेरिकी समयानुसार) अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने विभिन्न देशों से आयात पर टैरिफ लगाने, रूस-यूक्रेन युद्ध सहित कई मुद्दों पर बात की. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान सबसे अधिक जोर अन्य देशों के खिलाफ रेसिप्रोकल टैरिफ यानी जवाबी शुल्क पर रखा. उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल की तारीख से अमेरिका अन्य देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू करेगा. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि वो रेसिप्रोकल टैरिफ 1 अप्रैल को लागू करना चाहते थे लेकिन उस दिन अप्रैल फूल है.
Trump is so funny.
On April 2nd, reciprocal tariff’s kick in, not April 1st. Trump is superstitious.😂😂😂 pic.twitter.com/OkoKPGWiY3
— ♡Land Of ILLUSION♡ (@Landofillusion1) March 5, 2025
क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा- “ईयू, चीन, भारत, ब्राजील, मेक्सिको, कनाडा और अनगिनत देश, हम पर भारी टैरिफ लगाते हैं भारत हम पर ऑटो टैरिफ 100 प्रतिशत ज्यादा लगता है. हमारे प्रोडक्ट पर चीन का औसत टैरिफ हमसे दोगुना है. साउथ कोरिया औसत टैरिफ हमसे 4 गुना अधिक है. आप ये सोचकर देखिए हम साउथ कोरिया को सैन्य सहित कई सहायता देते हैं. ये हमारे दोस्त और दुश्मनों द्वारा किया जा रहा है.
ये सिस्टम बिल्कुल ठीक नहीं है और न कभी था. इसलिए 2 अप्रैल से… मैं इसे 1 अप्रैल को लागू करना चाहता था लेकिन मैं नहीं चाहता कि मुझ पर अप्रैल फूल दिवस का आरोप लगाया जाए. यह एक दिन है लेकिन इसमें बहुत बड़ी रकम है, लेकिन हम इसे 2 अप्रैल से लगाने जा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें :- रोहिंग्याओं पर नियंत्रण पाने में नाकाम साबित हो रही बांग्लादेश सरकार, मोहम्मद यूनुस बोले- संभालना आसान नहीं