US News: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी है. इसकी जानकारी व्हाइट हाउस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर दी है. व्हाइट हाउस ने कहा कि वह राष्ट्रपति जो बाइडेन सुरक्षा मंजूरी रद्द कर रहा है और उनकी दैनिक खुफिया ब्रीफिंग को रोक रहा है.
इसके पीछे की वजह उनकी खराब यादाश्त को बताया गया है. इसके साथ ही संवेदनशील जानकारी को संभालने की उनकी क्षमता का भी हवाला दिया गया है. बयान में बाइडेन के कार्यकाल में ट्रंप के खिलाफ लिए गए फैसले का भी जिक्र किया गया है.
"There is no need for Joe Biden to continue receiving access to classified information.
Therefore, we are immediately revoking @JoeBiden’s Security Clearances, and stopping his daily Intelligence Briefings." –President Donald J. Trump pic.twitter.com/9xRfU4bVKd
— The White House (@WhiteHouse) February 7, 2025
बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी रद्द
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “जो बाइडेन को खुफिया जानकारी तक पहुंच प्राप्त करने की कोई जरूरत नहीं है. इसलिए, हम तत्काल प्रभाव से जो बाइडेन की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर रहे हैं और उनकी दैनिक खुफिया ब्रीफिंग रोक रहे हैं.”
व्हाइट हाउस के इस पोस्ट में पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लिए गए फैसले का भी उल्लेख किया गया है. दरअसल वर्ष 2021 में क्लासीफाइड डिटेल्स तक डोनाल्ड ट्रंप की पहुंच को सीमित करने का फैसला लिया गया था. उसी फैसले का हवाला देते हुए व्हाइट हाउस ने अब इसे जो बाइडेन पर लागू कर दिया है.
बाइडेन के कार्यकाल में लिए गए फैसले का उल्लेख
राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे लिखा कि वर्ष 2021 में बाइडेन ने इसी तरह की मिसाल कायम की थी जब उन्होंने खुफिया समुदाय को निर्देश दिया था कि मुझ तक (ट्रंप) राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारी नहीं पहुंच पाए. जबकि पूर्व राष्ट्रपतियों को यह एक शिष्टाचार के तहत दिया गया था. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के फैसलों को पलटने की कोशिशों को बढ़ावा देने और 6 जनवरी 2021 को कैपिटल पर हमले के लिए उकसाने के मामले में जो बाइडेन ने ट्रंप की खुफिया ब्रीफिंग खत्म कर दी थी.
ये भी पढ़ें :- मेक्सिको में बड़ा हादसाः ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 41 लोगों की मौत