Russia and Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि यूक्रेनी सेना ने पश्चिमी रूस के कुर्स्क क्षेत्र में 92 बस्तियों पर नियंत्रण कर लिया है. इस बात की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी. उन्होंने एक पोस्ट में लिखा कि यूक्रेनी सैनिकों ने 1,250 वर्ग किलोमीटर से ज़्यादा रूसी क्षेत्र पर कब्ज़ा कर लिया है. हमारे देश के सुमी क्षेत्र के ठीक सामने रूसी सीमा क्षेत्र को रूस की सेना से लगभग पूरी तरह से मुक्त कर दिया गया है.
जेलेंस्की ने क्या किया दावा ?
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने आगे कहा कि यूक्रेनी सेना कुर्स्क क्षेत्र में कई जगहों पर अपना सैन्य अभियान जारी रखे हुए है. वहीं पिछले हफ्ते ही यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने कहा था कि रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन का अभियान दोनों देशों के बीच संभावित शांति वार्ता से जुड़ा हुआ है. राष्ट्रपति के सलाहकार ने बताया था कि यूक्रेन रूसी क्षेत्रों पर कब्ज़ा करने में दिलचस्पी नहीं रखता.
यूक्रेन के साथ बातचीत संभव नहीं: रूस
जानकारी दें कि यूक्रेन ने 6 अगस्त को कुर्स्क क्षेत्र में सैन्य अभियान शुरू किया था. वहीं, 15 अगस्त को यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ अलेक्सांद्र सिरस्की ने कहा कि उनकी सेना ने इस क्षेत्र में 82 बस्तियों पर कब्जा कर लिया है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति पुतिन का कहना है कि रूस के सीमावर्ती कुर्स्क क्षेत्र पर हमले के बाद यूक्रेन के साथ बातचीत संभव नहीं है. एक साक्षात्कार के दौरान रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि राष्ट्रपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि कुर्स्क क्षेत्र पर हमलों के बाद, बातचीत असंभव है.