Prime Minister Choguel Maga: माली के प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा को देश के सैन्य शासन की आलोचना करना काफी महंगा पड़ा है. यह मामला कुछ ही समय में इतना गंभीर हो गया कि प्रधानमंत्री चोगुएल मैगा को अपने पद से बर्खास्त कर दिया गया.
सैन्य नेता ने राष्ट्रपति को दिया आदेश
सैन्य शासन की निंदा करने के आरोप में चोगुएल मैगा को उनके पद से हटा दिया गया. इस मामले में माली के सैन्य नेता कर्नल असिमी गोइता ने राष्ट्रपति को आदेश जारी किया. वहीं, राष्ट्रपति के महासचिव ने सरकारी टेलीविजन चैनल ‘ओआरटीएम’ पर इस आदेश पढ़ा.
माली में चलता है आर्मी शासन
दरअसल, साल 2020 में सैन्य शासन ‘जुंटा’ द्वारा सत्ता पर कब्जा किए जाने और उसके अगले वर्ष एक और तख्तापलट करने के बाद से माली पर सैन्य नेताओं का शासन है, यानी देश में जुंटा का शासन चलता है. ऐसे में जून 2022 में ‘जुंटा’ ने मार्च 2024 तक नागरिक शासन की बहाली का वादा किया था, लेकिन बाद में चुनाव स्थगित कर दिया गया. हालांकि अभी तक देश में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं की गई है.
कौन होगा देश का नया प्रधानमंत्री?
बता दें कि मैगा को सेना ने दो वर्ष के लिए प्रधानमंत्री नियुक्त किया था. लेकिन शनिवार को उन्होंने अपने समर्थकों की एक रैली में उन्हें सूचित किए बिना चुनाव स्थगित करने का आरोप ‘जुंटा’ पर लगाया था. वहीं, मैगा के बयान के जवाब में ‘जुंटा’ ने उनके खिलाफ प्रदर्शन आयोजित किया. हालांकि मैगा को बर्खास्त करने के बाद अभी तक नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा नहीं की गई है.
इसे भी पढें:-गुयाना के सर्वोच्च सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’से नवाजे गए PM Modi, राष्ट्रपति इरफान अली को दिया धन्यवाद