नेपाल के नवनियुक्त पीएम ओली को प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई, एक्स पर लिखी ये बात

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Nepal News: नेपाल में एक बार फिर से सत्ता बदल गई है. पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शुक्रवार को संसद में विश्वासमत हासिल करने में असफल हो गए. इसके बाद कम्युनिस्ट पार्टी के नेता केपी शर्मा ओली को चौथी बार नेपाल का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. अब राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल सोमवार को उन्हें पद की गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. पीएम मोदी ने नेपाल के नवनियुक्त पीएम को बधाई दी है.

प्रधानमंत्री मोदी ने दी नेपाल के पीएम को बधाई

पीएम मोदी ने नवनियुक्त पीएम को बधाई दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर केपी शर्मा को बधाई. हम दोनों देशों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को और मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए हमारे पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं.”

विश्वासमत हार गए ‘प्रचंड’

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ शुक्रवार को संसद में विश्वास मत हासिल नहीं कर पाए. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है. सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष ओली ने शुक्रवार को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के समक्ष 165 सांसदों के समर्थन से नई सरकार बनाने का दावा पेश किया. इसके बाद उनको नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. बता दें कि पिछले सप्ताह ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सवादी लेनिनवादी (सीपीएन-यूएमएल) ने नेपाल सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. जिसके चलते पीएम प्रचंड ने संसद में अपना विश्वासमत खो दिया.

नेपाल में किसके पास कितनी सीटें?

वर्तमान में नेपाली कांग्रेस के पास सदन में 89 सीटें हैं, जबकि सीपीएन-यूएमएल के पास 78 सीटें हैं. उनकी संयुक्त ताकत 167 है जो निचले सदन में बहुमत के लिए आवश्यक 138 सीटों से कहीं बहुत ज़्यादा है. वहीं, प्रचंड की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के पास मात्र 32 सीटें ही हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, जानिए कहां के लिए आईएमडी ने जारी किया रेड अलर्ट

Latest News

Bihar: जहरीली शराब गटक गई 53 लोगों की जिंदगी, CM बोले- करें कार्रवाई

Bihar: शराब बंदी वाले बिहार के सारण, सीवान और गोपालगंज में जहरीली शराब का कहर जारी है. तीनों जिले...

More Articles Like This