अमेरिका में हनुमान जी की मूर्ति का विरोध, मंदिर में घुसकर कट्टरपंथियों ने मचाया बवाल

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hanuman Statue in US: हाल ही में अमेरिका के टेक्सास शहर में हनुमान जी की विशालकाय मूर्ति बनी है. जो उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची भगवान हनुमान की मूर्ति है. इस मूर्ति का कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है. हालांकि, मंदिर प्रशासन और पुलिस की चेतावनी के बाद विरोधी संगठन भाग गए.

जानिए पूरा मामला

दरअसल, टेक्सास शहर में बनी विशाल हनुमान जी की मूर्ति अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची मूर्ति है. अमेरिका में इससे ऊंची केवल स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और पेगासस की ड्रैगन की मूर्तियां ही हैं, ये दोनों स्टेच्यू अमेरिकी इतिहास और संस्कृति में बेहद अहम प्रतीक माने जाते हैं. वहीं, हनुमान जी की मूर्ति के पास रविवार को कुछ लोग घुस कर हंगामा शुरू कर दिए. मीडिया के मुताबिक, मंदिर परिसर में घुसे लोग पास के चर्च से गए थे. चर्च के सदस्य, जिनके नेता ने मूर्ति स्थापना का विरोध किया था. मूर्ति के पास पहुंचे लोगों ने अपने धर्म के मुताबिक पूजा करने लगे.

बड़ी संख्या में पहुंच रहे हिंदू

बताते चले कि टेक्सास के शुगर लैंड का हिंदू समुदाय श्री अष्टलक्ष्मी मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति बनने का जश्न मना रहा है. अष्टलक्ष्मी मंदिर में यह मूर्ति 80 लाख डॉलर की लागत से बनकर तैयार हुई है. इसी महीने 18 अगस्त को 90 फीट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा की गई है. मंदिर में हिंदू समुदाय के लोग बड़ी दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं, जो कुछ स्थानीय कट्टरपंथियों को यह पसंद नहीं आ रहा है. इसी वजह से रविवार को मंदिर परिसर में हंगामा हुआ.

यीशु मसीह ही एकमात्र भगवान!

मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने बताया कि ‘शुरुआत में उनको लगा कि लोग मंदिर में मूर्ति को देखने आ रहे हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग इंटरनेट पर मूर्ति के बारे में पढ़ने के बाद देखने आते हैं. ऐसे में किसी ने उनको मंदिर परिसर में जाने से नहीं रोका. लेकिन कुछ ही देर में इस ग्रुप के लोगों ने मंदिर का चक्कर लगाते हुए प्रार्थना करनी शुरू कर दी. थोड़ी देर में प्रदर्शन कर रहे लोगों में से कुछ चले गए, वहीं बचे लोगों में से कुछ लोगों ने पूछना शुरू कर दिया कि क्या वे यीशु मसीह के बारे में जानते हैं. ग्रुप के सदस्य लोगों को रोककर इस बात पर जोर देने लगे कि यीशु मसीह ही एकमात्र भगवान हैं. मंदिर में घुसे लोगों ने बच्चों और मंदिर में दर्शन करने आए कुछ लोगों से कहा कि वे इस मूर्ति की पूजा नहीं करें. ये झूठे देवता हैं, जलकर भस्म हो जाएंगे. इससे मंदिर परिसर में तनाव की स्थिति पैदा हो गई.’

पुलिस बुलाने की धमकी पर भागे कट्टरपंथी

मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने बताया कि इन लोगों से ऐसा करने से रोका गया और कहा कि हम आपके भगवान का सम्मान करते हैं. आपसे उम्मीद करते हैं कि आप हमारा सम्मान करेंगे. लेकिन कई लोग ऐसे थो जो मानने को तैयार नहीं थे और बहस करने लगे. इस पर कंडाला ने पुलिस बुलाने की बात कही, जिसके बाद लोग चले गए.

Latest News

ICC ने इजरायली पीएम और हमास अधिकारियों के खिलाफ जारी किया गिरफ्तारी वारंट, क्या है मामला?

International Criminal Court: पिछले एक साल से भी अधिक समय से गाजा में युद्ध जारी है. इस दौरान हजारों...

More Articles Like This