Protest in America: अमेरिका में सरकारी नौकरियों से छंटनी, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार, टैरिफ समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर देश में रारष्ट्रपति ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. इसी बीच शनिवार को कई जगहों पर रैली भी निकाली गई. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप और मस्क को अमेरिका के लिए खतरा बताया. उनका कहना है कि दोनों मिलकर देश को नष्ट करने में लगे हुए हैं.
150 से अधिक सगंठन शामिल
देश में शनिवार को हुए ट्रंप प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन में नागरिक अधिकार संगठनों, श्रमिक संघों, एलजीबीटीक्यू प्लस, वकील, पूर्व सैन्यकर्मियों और चुनाव कार्यकर्ताओं सहित 150 से अधिक समूह शामिल हुए. इस दौरान हजारों प्रदर्शनकारी अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नीतियों और कार्यकारी आदेशों के खिलाफ खड़े हुए.
कनाडा और मेक्सिको में भी प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक, सिर्फ अमेरिका ही नहीं इसके पड़ोसी कनाडा और मैक्सिको में भी प्रदर्शन किए गए, जिसमें वाशिंगटन डीसी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा निवास के पास भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. इस दौरान अमेरिकी सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने ट्रंप और सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) के निदेशक एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसमें उन्होंने ‘हाथ हटाओ’ (Hands Off) लिखे के स्लोगन की तख्ती दिखाई.
देश में मंदी से परेशान लोग
बता दें कि ‘हाथ हटाओ’ राष्ट्रव्यापी विरोध को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आधुनिक इतिहास में सबसे बेशर्मी से सत्ता हथियाने को रोकने के लिए एक राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के रूप में दिखाय गया है. इसी बीच एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि ‘हमारे राष्ट्रपति ट्रंप अन्य हितों और टैरिफ की कठपुतली हैं. ट्रंप और मस्क दूसरे हितों के लिए हमारे देश को नष्ट करने का एक साधन हैं, जो हेरफेर कर रहे हैं. हम सभी यहां इसलिए हैं क्योंकि हम टैरिफ और देश में चल रही मंदी के कारण बहुत परेशान हैं.’
प्रदर्शनकारी ने महात्मा गांधी का दिया उदाहरण
उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं महात्मा गांधी से बहुत प्रेरित हूं. आज मैं यहां हूं क्योंकि यह हमारा महासागर और हमारा नमक है. जहां तक विश्व वाणिज्य और विश्व विनिमय का सवाल है. हमारे पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है. पहले मैं, पहले मेरा देश, पहले मेरा उत्पाद का यह लालच दुनिया और मानवता के लिए अस्थिर है.’ वहीं, एक अन्य ने कहा कि वाशिंगटन स्मारक पर हम सभी लोग आज कह रहे हैं कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प इतिहास में अपराधियों के रूप में जाने जाएंगे. इन लोगों को सत्ता में बने रहने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.’
इसे भी पढें:-PM Modi ने जया श्री महाबोधि मंदिर का किया दौरा, श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी रहे मौजूद