Putin India visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द ही भारत का दौरा करने वाले है. पुतिन की ये यात्रा पीएम मोदी के निमत्रंण पर हो रही है. दरअसल, पिछले साल मॉस्को की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को भारत आने का निमंत्रण दिया था.
बता दें कि 2022 में यूक्रेन के साथ युद्ध छिड़ने के बाद से पुतिन की यह पहली भारत यात्रा होगी. इसी बीच रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बताया कि पुतिन की भारत यात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि रूसी राष्ट्रपति किस तारीख को भारत की यात्रा पर जाने वाले है.
यूक्रेन संघर्ष पर भारत का तटस्थ रुख
सूत्रों के मुताबिक, भारत में दोनों नेताओं की इस मुलाकात के बीच यूक्रेन युद्ध के साथ-साथ डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद भू-राजनीतिक उथल-पुथल पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. दरअसल, भारत ने यूक्रेन संघर्ष पर तटस्थ रुख बनाए रखा है. साथ ही रूस की निंदा करने वाले संयुक्त राष्ट्र द्वारा पारित प्रस्तावों और पुतिन की सार्वजनिक रूप से आलोचना करने से भी परहेज किया है.
पीएम मोदी ने की कीव-मास्कों की यात्रा
इसके अलावा, पीएम मोदी साल 2024 में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिलने के लिए मास्को और कीव दोनों का दौरा करने वाले कुछ नेताओं में से एक थे. पीएम मोदी ने अक्टूबर 2024 में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए रूस के कज़ान की यात्रा भी की थी. इस दौरान पीएम मोदी और पुतिन के मुलाकात ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया था. वहीं, मोदी और पुतिन के बीच चाय पर बातचीत, हॉर्स शो देखने और रूसी राष्ट्रपति द्वारा प्रधानमंत्री को गोल्फ कार्ट में अपने आवास के आसपास घुमाने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.
इसे भी पढें:-Trump के फेंटानिल तस्करी वाले आरोपों के बीच भारत-चीन की बैठक, अमेरिका को लगा बड़ा झटका