Putin on ICBM: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अब अमेरिका और ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाने की धमकी दी है. रूसी राष्ट्रपति की धमकी यूक्रेन की तरफ से अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों को रूस के अंदर दागे जाने के बाद आई है. टेलीविजन पर अपने संबोधन के दौरान पुतिन ने पश्चिमी देशों के खिलाफ सीधे हमले की धमकी दी है. रूसी राष्ट्रपति ने कहा, वो ब्रिटेन की सैन्य सुविधाओं को निशाना बनाएंगे.
समाचार एजेंसी पीए मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा, वो उन लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करेंगे जो रूस पर हमला करने के लिए यूक्रेन को हथियार दे रहे हैं. पुतिन ने कहा, जिन देशों को निशाना बनाया जाएगा, उन्हें सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए पहले से चेतावनी दी जाएगी. डीनिप्रो पर हमले के बारे में बयान देते हुए पुतिन ने कहा, कुछ दिन पहले अमेरिका और ब्रिटेन की लंबी दूरी की मिसाइल से हम पर हमला किया गया और 21 नवंबर को इसी के जवाब में यूक्रेनी रक्षा उद्योग की सुविधाओं में से एक पर एक हमने संयुक्त हमला किया.
यूक्रेन ने अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल से हमले का किया दावा
इसके पहले, गुरूवार को यूक्रेन ने दावा किया, रूस ने रात में उसके एक शहर पर अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल दागी. वहीं, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि यह हमला मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल से किया गया था.