Qamar Cheema on Pakistan: पाकिस्तान के अकैडमीशियन और पॉलिटिकल एनालिस्ट डॉ कमर चीमा ने अपने मुल्क को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ बड़ा खेल हो गया है.पाकिस्तान ने तालिबान, जिहादी और मुजाहिद्दीन बनाने के लिए कर्ज लिया है, जबकि इंडिया अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के साथ मिलकर एस्ट्रोनॉट्स (अंतरिक्ष यात्री) तैयार कर रहा था.
पाकिस्तानी अकैडमीशियन सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते है. इसी बीच उन्होंने अपने एक वीडियों में कहा कि भारत वाले एस्ट्रोनॉट तैयार करने में जुटा हुआ है, जबकि हम (पाकिस्तानी) डॉलर्स से मुजाहिद्दीन (आतंकी) तैयार कर रहे है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की) प्राथमिकताएं अलग हैं. लेकिन हमें कभी महसूस ही नहीं हुआ.
पाकिस्तान में नहीं एनएसए का ऑफिस
यूट्यूब पर अपलोड किए वीडियो में कमर चीमा ने भारत कभी दूसरे देशों से ठप्पा नहीं लेता है, जबकि पाकिस्तानी लीडर बाहर से ठप्पा लेते थे, यही वजह है कि इनकी चीजें कंप्रोमाइज होती थीं. साथ ही उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में एनएसए का ऑफिस नहीं है. यदि बाहर से दूसरा एनएसए मिलना चाहेंगे तब वह किसे मिलेंगे?
Qamar Cheema: पाकिस्तान बना रहा तालिबान
आपको बता दें कि डॉ कमर चीमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के दौरान न केवल भारत-एशिया को करीब से देखते हैं बल्कि दुनिया की बड़ी गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं. ऐसे में ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने तालिबान बनाने के लिए पैसे लिए लेकिन भारत अंतरिक्ष यात्री बनाने के लिए रकम ले रहा है. पाकिस्तान दुनिया के बड़े गेम में यूज हो गया, जबकि इंडिया को पता है कि उसे यूएस से क्या लेना है.
इसे भी पढ़े:-Italy Ship Accident: इटली के पास बड़ा हादसा; समुद्र में डूबे दो जहाज, 11 की मौत कई लापता