QS World University Rankings 2025: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की सूची जारी कर दी गई है. इस बार भी साचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ( MIT) ने टॉप किया है. इस इंस्टीट्यूट ने पिछले 13 साल से शीर्ष पर अपना स्थान जमाए हुए है. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैम्ब्रिज, मैसाचुसेट्स में एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इस संस्थान की स्थापना 1861 में हुई थी.
13 साल से लगातार टॉप पर
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी पिछले 13 सालों से शीर्ष पर बना हुआ है. जारी की गई नई लिस्ट के अनुसार इंपीरियल कॉलेज लंदन ने अच्छी रैंकिंग हासिल करने के साथ दूसरे नंबर पर अपना स्थान बनाया है. वहीं, यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड तीसरे स्थान पर है. इसी के साथ हार्वर्ड यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर है. कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी टॉप 5 में शामिल है.
देखिए विश्व की टॉप 10 यूनिवर्सिटियां
- मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, यूएस
- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएस
- कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया
- कॉर्नेल यूनिवर्सिटी
- इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन
- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूके
- कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी, यूके
- यूसीएल, लंदन
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग क्या है?
ज्ञात हो कि प्रत्येक साल ‘क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) द्वारा ग्लोबल यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग जारी की जाकी है. संस्थान ने 4 जून को ‘QS ग्लोबल यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025’ जारी कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार इस साल विश्वविद्यालयों की लिस्ट लंबी है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार क्यूएस ने 105 से अधिक हायर एजुकेशन सिस्टम के 1,500 से अधिक यूनिवर्सिटीज को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें: New Trend: चीन में वायरल हो रहा अजब-गजब ट्रेंड, लोग ऑफिस डेस्ड रख रहे केले का पौधा