R Vaishali: शतरंज खेलने के मामलें में भारत के लिए साल 2024 काफी शानदार रहा है. ऐसे में एक ओर जहां भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने. वही, दूसरी ओर भारत की आर वैशाली ने भी शानदार अंदाज में इस साल का समापन किया, जिससे एक बार फिर शतरंज की दुनिया में भारत का डंका बजा है.
बता दें कि भारत की आर वैशाली ने विश्व ब्लिट्ज शतरंज चैम्पियनशिप के महिला वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. न्यूयॉर्क में रैपिड स्पर्धा में कोनेरू हम्पी के खिताब जीतने के बाद देश के खिलाड़ियों ने वर्ष 2024 के अंत में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. ऐसे में ही आर वैशाली ने क्वार्टर फाइनल में चीन की झू जिनर को 2.5-1.5 से हराया, मगर सेमीफाइनल में वह चीन की एक अन्य प्रतिद्वंद्वी जू वेनजुन से 0.5-2.5 से हार गईं.
🇮🇳 Vaishali R wins 2,5-1,5 against 🇨🇳 Zhu Jiner in the Quarterfinals of the FIDE Women's World Blitz Championship.
📷 Michał Walusza #RapidBlitz pic.twitter.com/7KvEKoKCQM
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 31, 2024
प्रतियोगिता में चीन का रहा दबदबा
ऐसे में इस प्रतियोगिता में पूरी तरह से चीन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. चीन की जू वेनजुन ने हमवतन लेई टिंगजी को 3.5-2.5 से हराकर विश्व खिताब जीता. वहीं, पांच बार के विश्व चैंपियन और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष विश्वनाथन आनंद ने भारतीय खिलाड़ी आर वैशाली को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह वर्ष को समाप्त करने का एक शानदार तरीका है.
विश्वनाथन आनंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कांस्य पदक जीतने पर वैशाली को बधाई. उसने वाकई शानदार प्रदर्शन किया. हमारे वाका शतरंज सलाहकार (वेस्टब्रिज आनंद शतरंज अकादमी) ने हमें गौरवान्वित किया है. यह वर्ष 2024 का समापन करने का शानदार तरीका था.
दो खिलाडियों में बटा खिताब
इस दौरान ओपन कैटेगिरी में दुनिया के नंबर एक मैग्नस कार्लसन और रूस के इयान नेपोम्नियाचची ने ब्लिट्ज़ खिताब साझा किया, क्योंकि सडन-डेथ की तीन बाजियों के बाद भी कोई स्पष्ट विजेता नहीं बन पाया था. ऐसे में यह पहला मौका है जबकि खिताब दो खिलाड़ियों में बांटा गया.
इसे भी पढें:-मोदी सरकार ने किसानों को दिया नए साल का तोहफा, अब खाद पर मिलेगी ज्यादा सब्सिडी