USA में एयरपोर्ट पर ‘मिस्ट्री गर्ल’ के साथ नजर आए Rahul Gandhi, इंटरनेट पर मचा बवाल!

Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi Viral Photo: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं. अपने तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर राहुल गांधी ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. साथ ही उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. यूएसए की यात्रा से राहुल गांधी की तमाम तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच उनकी एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.

दरअसल, राहुल गांधी के एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो एयरपोर्ट पर एक लड़की के साथ नजर आ रही हैं. ऐसे में अमेरिका से लेकर भारत तक के लोगों के मन में यही सवाल है कि राहुल गांधी के साथ नजर आई ये ‘मिस्ट्री गर्ल’ कौन है.

बता दें कि 08 सितंबर, रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अमेरिका में टेक्सास के डलास पहुंचे.

रायबरेली से लोकसभा सांसद का अमेरिका में भारतीय प्रवासी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.

राहुल गांधी के तीन दिवसीय अमेरिका दौरे के बीच एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वो एक महिला के साथ नजर आए.

राहुल गांधी ने इस तस्वीर में हरे रंग की टीशर्ट पहनी थी. वहीं, उनके साथ स्पॉट की गई महिला ब्राउन कलर का टॉप पहने नजर आई.

तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया कि आखिर ये महिला कौन है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘ब्लिट्ज’ के एडिटर सलाउद्दीन शोएब चौधरी (@salah_shoaib) ने राहुल गांधी की दो तस्वीरें शेयर की.

इन तस्वीरों पर कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत ने अपना रिएक्शन दिया है और बताया है कि ये महिला कौन है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “आप बेवकूफ हैं. तस्वीर में राहुल गांधी के साथ उनके बचपन के दोस्त अमिताभ दुबे हैं, जबकि नजर आईं महिला उनकी पत्नी अमूल्य हैं.”

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi USA: कांग्रेस कब खत्म करेगी देश में आरक्षण? राहुल गांधी ने बताया सही समय!

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This

Exit mobile version