Rahul Gandhi on Haryana and J&K Poll: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं. आज उनके दौरे का तीसरा दिन है. अमेरिका से ही राहुल गांधी बार-बार बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साध रहे हैं. वहीं, अब उन्होंने ने अमेरिका से ही हरियाण और जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर ऐसी भविष्यवाणी कर दी है. जिसको लेकर देश की सियासत पूरी तरह गरमा गई है.
दरअसल, अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी न सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला कर रहे हैं. बल्कि, वो यहां बैठकर भारत की कमियां भी गिना रहे हैं और चीन की तारीफ कर रहे हैं. जिसको लेकर बीजेपी के नेता उनको देशद्रोही की संज्ञा दे रहे हैं. इन सब के बीच उन्होंने हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी बात कही है.
राहुल गांधी ने अमेरिका में बैठकर कहा है कि हमें पूरा भरोसा है कि हम इन दोनों जगहों पर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगे. अगले दो या तीन महीनों में हम ये चुनाव जीत जाएंगे.
बीजेपी को हरा देंगे…
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपने भाषण में यहीं नहीं रुके. बल्कि, आगे उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और आरएसएस ने हमारे संस्थानों को जो नुकसान पहुंचाया है, उसे दूर करना एक बहुत बड़ी समस्या है और इसका समाधान इतनी आसानी से और इतनी जल्दी नहीं होने वाला है. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन हम जरूर बीजेपी को हरा देंगे.
उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष पर हमला करने के लिए कई तरह की संरचनाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच एजेंसियां, कानूनी व्यवस्था जो जारी है, उसे हर हाल में रोकना होगा. असली चुनौती संस्थानों को फिर से तटस्थ बनाने की ही है.