‘मैं PM Modi से नफरत नहीं करता, उनको पसंद करता हूं…, Rahul Gandhi का हैरान कर देने वाला बयान

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rahul Gandhi on PM Modi: नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय तीन दिनों की अमेरिका यात्रा पर हैं. आज उनके दौरे का आखिरी दिन है. इस बीच उन्होंने अमेरिका में कई मुद्दों पर बात की है. आरक्षण से लेकर भारत जोड़ो यात्रा तक पर राहुल गांधी ने खुलकर बात की है. इस बीच उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. राहुल गांधी ने कहा कि वो पीएम को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. आइए आपको बताते हैं राहुल गांधी ने क्या कहा…?

पीएम मोदी को लेकर क्या बोले राहुल गांधी

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत भाषाओं, परंपराओं, धर्मों का एक संघ है. जब भारतीय लोग अपने धार्मिक स्थलों पर जाते हैं, तो वे अपने देवता के साथ विलीन हो जाते हैं. यह भारत की प्रकृति है. भाजपा और आरएसएस की गलतफहमी यह है कि वे सोचते हैं कि भारत अलग-अलग चीजों का एक समूह है. आप आश्चर्यचकित होंगे लेकिन मुझे मोदी जी पसंद है. मैं वास्तव में नरेंद्र मोदी से नफरत नहीं करता. मैं उनके दृष्टिकोण से सहमत नहीं हूं, लेकिन मैं उनसे नफरत भी नहीं करता. कई मौकों पर मैं उनके साथ सहानुभूति रखता हूं.

आरएसएस पर बरसे राहुल

इस दौरान राहुल गांधी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि चुनावों से पहले, हम इस विचार पर जोर देते रहे कि संस्थाओं पर कब्ज़ा कर लिया गया है. आरएसएस ने शिक्षा प्रणाली पर कब्ज़ा कर लिया है. मीडिया और जांच एजेंसियों पर कब्ज़ा कर लिया है. हम यह कहते रहे लेकिन लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था. नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि मैंने संविधान को आगे रखना शुरू किया और मैंने जो कुछ भी कहा था, वह अचानक से फूट पड़ा. गरीब भारत, उत्पीड़ित भारत, जिसने यह समझ लिया कि अगर संविधान खत्म हो गया तो पूरा खेल खत्म हो जाएगा. गरीब लोगों ने गहराई से समझ लिया कि यह संविधान की रक्षा करने वालों और इसे नष्ट करने वालों के बीच की लड़ाई है. जाति जनगणना का मुद्दा भी बड़ा हो गया. ये चीजें अचानक एक साथ आने लगीं.

लोकसभा चुनाव को लेकर कही यह बात

राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि मुझे नहीं लगता कि निष्पक्ष चुनाव में भाजपा 246 के करीब थी. उनके पास बहुत बड़ा वित्तीय लाभ था. उन्होंने हमारे बैंक खाते बंद कर दिए थे. चुनाव आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे. पूरा अभियान इस तरह से बनाया गया था कि नरेंद्र मोदी देश भर में अपना काम करें. जिन राज्यों में वे कमज़ोर थे, उन्हें उन राज्यों से अलग तरीके से डिज़ाइन किया गया था जहां वे मज़बूत थे. मैं इसे स्वतंत्र चुनाव के रूप में नहीं देखता. मैं इसे नियंत्रित चुनाव के रूप में देखता हूं.

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This