Railway budget 2025: शनिवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट में रेलवे मंत्रालय के लिए 2.55 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं, जिसमें राजस्व में 3445 करोड़ रुपये और कैपिटल एक्सपेंडिचर में 2,52,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इस तरह रेलवे बजट में कुल 2,55,445 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
बजट में पेंशन फंड में 66 हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं. इस दौरान नई लाइनें बिछाने के लिए 32,235 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. वहीं, लाइनों की दोहरीकरण के लिए 32,000 करोड़ और गॉज लाइन में बदलने में 4,550 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.
रेलवे में विभिन्न मदों में बजट का ऐलान
इसके अलावा, बजट में सिग्नलिंग और टेलीकॉम के लिए 6,800 करोड़, विद्युत लाइनों के लिए 6,150 करोड़ रुपये, स्टाफ कल्याण पर 833 करोड़ रुपये, रेलवे सेफ्टी फंड में 45 हजार करोड़ रुपये इसके अलावा रेलवे स्टाफ की ट्रेनिंग उद्देश्य के लिए 301 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
रेल हादसों को कम करने के लिए खास कदम
दरअसल, रेल मंत्रालय रेल हादसों को कम करने के लिए खास कदम उठाने जा रहा है. इसके तहत देश के प्रमुख रेलवे रूट पर कचव का अपग्रेट वर्जन 4.O लगाने का काम तेजी से किया जाएगा. वहीं, सुरक्षा कवच के नए वर्जन को रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड आर्गनाइजेशन (आरडीएसओ) ने हाल में अप्रूवल दे दिया है. हालांकि इसे लेकर मंत्रालय ने कोई नई घोषणा नहीं की है. जबकि पूर्व की घोषणाओं को पूरा करने पर जोर दिया गया है.
9 हजार किमी लंबे ट्रैक को किया जाएगा कचव लैस
रेलवे मंत्रालय के अनुसार, भारतीय रेलवे के सबसे व्यस्त रूटों में से दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-कोलकाता शामिल हैं. ऐसे में इन दो रूटों को कवच लैस किया जा रहा है. साथ ही मुंबई-चेन्नई व चेन्नई-कोलकाता रूट पर भी कवच लगाया जाएगा. इसी प्रकार कुल 9 हजार किमी लंबे ट्रैक को कचव से लैस किए जाएंगे.
रेलवे के अनुमानों के मुताबिक, पिछले बजट में इस मद में मिले 2.65 लाख करोड़ रुपये में से रेलवे ने करीब 80 फीसदी खर्च कर लिए हैं. रेलवे के ही एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में रेलवे बोर्ड ने दो लाख करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं.
इसे भी पढें:-Budget 2025-26: 6.81 लाख करोड़ रुपये के रक्षा बजट का ऐलान, जानिए आजादी के बाद पहली बार कितनी थी धनराशि