Rajnath Singh: भारत और चीन के सेनाओं के पूर्वी लद्दाख में टकराव वाले स्थानों डेमचोक और देपसांग से वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को पहली बार भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने चीनी समकक्ष दोंग जून के साथ विएंतियाने में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.
दोनों देशों के नेताओं की यह बैठक लाओस की राजधानी में 10 देशों के आसियान समूह और इसके कुछ संवाद साझेदारों के सम्मेलन से इतर हुई. इस दौरान राजनाथ सिंह के कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओ पीडीआर के विएंतियाने में चीनी रक्षा मंत्री दोंग जून के साथ द्विपक्षीय बैठक कर रहे हैं.
वियनतियाने की 3 दिवसीय दौरे पर रक्षामंत्री
लगभग साढ़े चार वर्ष के अंतराल के बाद दोनों पक्षों ने दोनों क्षेत्रों में गश्त भी शुरू कर दी. बता दें कि भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार से वियनतियाने की तीन दिवसीय दौरे पर है. उनके इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक-प्लस (एडीएमएम-प्लस) में भाग लेना है.
लाओस एडीएमएम-प्लस की अध्यक्षता
दरअसल, एडीएमएम-प्लस एक ऐसा मंच है, जिसमें 10 देशों का आसियान (दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) और इसके आठ संवाद साझेदार- भारत, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जापान, न्यूजीलैंड, कोरिया गणराज्य, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल हैं. वर्तमान अध्यक्ष के रूप में लाओस एडीएमएम-प्लस के इस बैठक की मेजबानी कर रहा है.