मॉस्को पहुंचे राजनाथ सिंह, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से करेंगे मुलाकात; इस मुद्दे पर हो सकती है बात

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Rajnath Singh Russia Visit: इस समय भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रूस की आधिकारिक यात्रा पर मास्को में है. जहां वो भारत-रूस के बीच 21वीं अंतर-सरकारी सैन्य और तकनीकी सहयोग बैठक में भाग लेंगे. भारतीय रक्षामंत्री के इस यात्रा का मुख्‍य उद्देश्‍य भारतीय नौसेना में एक स्टेल्थ वॉरशिप को शामिल करना है.

सोवियत सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

हालांकि इससे पहले रविवार की देर रात मास्को पहुंचने पर भारतीय राजदूत विनय कुमार और रूस के उप रक्षामंत्री अलेक्जेंडर फोमिन ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. इसके बाद रक्षामंत्री ने सिंह ने मास्को में ‘टॉम्ब ऑफ द अननोन सोल्जर’ पर जाकर द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हुए सोवियत सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

राजनाथ सिंह की ये श्रद्धांजलि भारत और रूस के बीच मजबूत ऐतिहासिक और सामरिक संबंधों को दर्शाती है. इसके अलावा, रक्षामंत्री सिंह ने भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत कर उनके अनुभवों और योगदानों को भी सराहा.

INS तुशील के कमीशनिंग समारोह में शामिल होंगे रक्षामंत्री

सूत्रों के मुताबिक, रक्षामंत्री इस दौरे के दौरान भारतीय नौसेना के नवीनतम मल्टी-रोल स्टेल्थ गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट ‘आईएनएस तुशील’ के कमीशनिंग समारोह में भी हिस्सा लेंगे. साथ ही वो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे और उनके साथ सैन्य-तकनीकी सहयोग पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उनके रूसी समकक्ष आंद्रेई बेलोसोव 21वीं अंतर-सरकारी सैन्य तकनीकी सहयोग बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे.

भारत-रूस संबंधों को नई ऊंचाई देने का प्रयास

बता दें कि ये बैठक दोनों देशों के बीच विशेष और रणनीतिक साझेदारी को और भी अधिक मजबूत करने का प्रयास है. दरअसल, भारत और रूस के सैन्य संबंध दशकों से काफी अच्छे रहे हैं और रक्षामंत्री का दौरा उन्हें और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम है.

इसे भी पढें:- इतिहास का सबसे गर्म साल बनने जा रहा 2024, यूरोपीय एजेंसी का दावा- पहली बार इस स्तर पर पहुंचेगा वैश्विक तापमान

Latest News

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारी की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का निधन, 101 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

Dadi Ratan Mohini Passed Away: ब्रह्माकुमारीज की प्रमुख राजयोगिनी दादी रतनमोहिनी का सोमवार देर रात निधन हो गया. उन्होंने...

More Articles Like This

Exit mobile version