आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मिलकर करेंगे काम…तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर अमेरिकी विदेश विभाग का बयान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tahawwur Rana Extradition US Reaction: मुंबई 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. उसे गुरुवार को स्‍पेशल प्‍लेन से दिल्‍ली लाया गया. अब NIA उससे पूछताछ करेगी. आतंकी तहव्वुर राणा 18 दिन एनआईए की कस्टडी में रहेगा. तहव्‍वुर राणा के भारत प्रत्‍यर्पण को लेकर अमेरिका की ओर से भी बड़ी प्रतिक्रिया आई है.

तहव्वुर को करना पड़ेगा न्याय का सामना

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका ने तहव्वुर हुसैन राणा को भारत को प्रत्यर्पित किया, ताकि 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों की योजना बनाने में उसकी भूमिका के लिए उसे न्याय का सामना करना पड़ेगा. इन हमलों के परिणामस्वरूप छह अमेरिकियों समेत 166 लोगों की दुखद मृत्यु हो गई, जिसने पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया.

अमेरिका ने लंबे समय से भारत के प्रयासों का समर्थन किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कटघरे में लाया जाए, और जैसा कि राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा है, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत आतंकवाद के वैश्विक संकट से निपटने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.”

राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने की थी पुष्टि

इस बीच यहां यह भी जानकारी दें कि, इसी साल फरवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुंबई आतंकी हमले का मास्‍टरमाइंड तहव्वुर राणा के भारत प्रत्यर्पण की पुष्टि करते हुए कहा था कि उन्हें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि राणा “न्याय का सामना करने के लिए भारत वापस जा रहा है.”  साल 2019 में दिसंबर के महीने में भारत ने अमेरिका से राणा को सौंपने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें :-  PM Modi MP Visit: आज अशोकनगर के आनंदपुर धाम आएंगे पीएम मोदी, गुरु जी महाराज मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

 

Latest News

Kistwar Encounter: आतंकियों के कब्जे से मिले AK-47, M4 राइफल और गोलियां

Kistwar Encounter: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी...

More Articles Like This