Saudi Arabia: सऊदी अरब में कुदरत का कहर! कई इलाकों में रेड अलर्ट, DGCD ने जारी किया सुरक्षा निर्देश

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Red Alert in Saudi Arabia : जिस देश के रेगिस्‍तानों में कभी पानी की एक बूंद भी बड़ी मुश्किल से मिलती थी, उस देश में आज भारी बारिश, आंधी और तूफान कहर बरपा रही है. दरअसल हम बात कर रहे है सऊदी अरब की. यहां पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश, आंधी और तूफान ने आफत मचाई हुई है. वहीं, आने वाले दिनों में इससे भी बुरा हाल होने की संभावना जताई जा रही है.

ऐसे में नेशनल सेंटर फॉर मेट्रोलॉजी (NCM) ने राजधानी रियाद, इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का, असीर और बहा सहित देश के कई हिस्‍सों में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश, ओले और तेज हवा चलने को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि सऊदी के कुछ हिस्सों में घना कोहरा भी छा सकता है, इससे दृश्यता कम हो जाएगी.

NCM ने जताई तापमान गिरने की संभावना

सऊदी के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी रियाद में 7 जनवरी को मौसम की पहली बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सिविल डिफेंस ने लोगों को बाढ़ वाले निचले इलाकों और घाटियों से दूर रहने की सलाह दी है. NCM की मानें तो आने वाले दिनों में सऊदी अरब के उत्तरी क्षेत्रों में तापमान गिरने की संभावना है. जबकि रियाद, कासिम, पूर्वी क्षेत्र और जजान क्षेत्रों में धूल भरी आंधी चलने के आसार है.

देश में खराब मौसम पर अधिकारियों की नजर

NCM के मुताबिक, लाल सागर के ऊपर हवाएं उत्तरी और मध्य भागों में, उत्तर-पूर्वी से उत्तरी और दक्षिणी भाग में और दक्षिण-पूर्वी भाग से दक्षिण-पश्चिमी भाग में होंगी, जो 20-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. इस दौरान डेढ़ से दो मीटर से अधिक तक लहरे हो सकती हैं. हालांकि देश में खराब मौसम को देखते हुए जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ सिविल डिफेंस ने चेतावनी के साथ कई सुरक्षा निर्देश जारी किए हैं.

सिविल डिफेंस ने इस दौरान लोगों से घर पर रहने, घाटियों और जलभराव वाले इलाकों में सुरक्षा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि हम देश के कुछ क्षेत्रों में मौसम की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

जलवायु परिवर्तन है मौसम में बदलाव की वजह

वहीं, सोशल मीडिया पर मक्का, मदीना और जेद्दा के कई वीडियो भी सामने आए है, जिसमें सड़कों पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें कई कारें डूबी हुई नजर आ रही है. हालांकि सऊदी अरब के मौसम में पिछले कुछ समय से लगातार बदलाव देखने को मिला है, जिसके पीछे की वजह जलवायु परिवर्तन को माना जा रहा है.

इसे भी पढें:-अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर को दी जाएगी एतिहासिक विदाई, दफनाने ने पहले किया जाएगा सम्मानित

Latest News

Maha Kumbh 2025: महाकुम्भ के दृष्टिगत प्रयागराज के चारों तरफ बना सुरक्षा का अभेद्य चक्रव्यूह

Maha Kumbh 2025: आगामी महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप...

More Articles Like This