भारत दोहराना नहीं चाहता वर्षो पुरानी गलती, इंडोनेशियाई राष्ट्रपति हो सकते हैं गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Republic Day 2025 Celebration: देश में गणतंत्र दिवस समारोह में इस साल मुख्‍य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो को आमंत्रित किया गया है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. आमतौर पर गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि की घोषणा एक महीने पहले ही कर दी जाती है, लेकिन इस बार अब तक घोषणा नहीं की गई है, जिसके पीछे की वजह पाकिस्‍तान को माना जा रहा है.

दरअसल इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत के तुरंत बाद ही पाकिस्तान का दौरा करने वाले है. ऐसे में भारत नहीं चाहता है कि राष्ट्रपति की इस यात्रा से पाकिस्तान को जोड़ा जाए. यही वजह है कि भारत गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्‍य अतिथि की घोषणा करने में देरी कर रहा है.

तीन दिवसीय दौरे पर पाकिस्तान जाएंगे सुबियांतो

पडोसी देश में यह खबर थी कि कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति 26 जनवरी को 3 दिवसीय यात्रा पर पाकिस्तान आ सकते हैं. वहीं, हाल ही में भारत ने विदेशी नेताओं को भारत यात्रा के दौरान अपनी यात्रा कार्यक्रम में पाकिस्तान को शामिल न करने की बात कही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के तुरंत बाद सुबियांतो इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरेंगे, जिसे रोकने के लिए भारत की तरफ से बातचीत की जा रही है.

घोषणा में क्यों हो रही देरी?

बता दें कि इस समय भारत और पाकिसतान के रिश्‍ते सीमा विवाद और आतंकवाद को लेकर बिगड़े हुए हैं. वहीं, हाल ही में सुबियांतो ने मिस्र के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की थी. उस दौरान उन्‍होंने आर्थिक सहयोग बढ़ाने का वादा किया था.

दोबारा गलती दोहराना नहीं चाहता भारत

दरअसल, साल 2018 में तत्कालीन राष्ट्रपति विडोडो और उनके साथ 9 अन्य आसियान सदस्य राज्यों के नेता गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए थे. वहीं, इस समारोह के बाद वो सीधे पाकिस्तान पहुंचे थे इस दौरान कई तरह के सवाल उठाए गए थे. यही वजह है कि भारत दोबारा वही गलती नहीं दोहराना चाहता है. हालांकि रिपोर्ट की मानें तो यह तीसरी बार है, जब भारत ने गणतंत्र दिवस के लिए किसी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को आमंत्रित किया है.

इसे भी पढें:-Illegal Migration: ब्रिटेन ने अवैध प्रवासन को लेकर उठाया बड़ा कदम, नए प्रतिबंधों का किया ऐलान

Latest News

‘संभल संदेश देता है कि अब संभलने का समय आ गया है’, प्रयागराज में भारत एक्सप्रेस के कॉन्क्लेव से स्वामी चिदानंद सरस्वती का संदेश

Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव ‘महाकुंभ: माहात्म्य पर महामंथन’...

More Articles Like This

Exit mobile version