ये बर्दाश्त नहीं…, ब्रिटेन में भड़की हिंसा के बीच ऋषि सुनक बोले- पूरा देश हो एकजुट

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain Violent Clashes: ब्रिटेन इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है. देश के कई शहरों में इस समय हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प देखने को मिली है. पुलिस ने कुछ स्थानों से 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. हिंसा के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. वहीं, ब्रिटेेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने भी हिंसा को लेकर चिंता जताई.

जानिए क्या बोले सुनक

ब्रिटेेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि सड़कों पर हम जो चौंकाने वाले दृश्य देख रहे हैं, उनका साउथपोर्ट में हुई त्रासदी से कोई लेना-देना नहीं है. यह हिंसक, आपराधिक व्यवहार है, जिसका हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. इन अपराधियों से तेजी से निपटने के लिए पुलिस को हमारा पूरा समर्थन है और उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा.

पीएम स्टारमर ने की हिंसा की निंदा

बता दें कि ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसा भड़कने के बीच प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शरणार्थियों के लिए बने होटल पर हमले की निंदा की और कहा कि यह दक्षिणपंथी गुंडागर्दी है. पीएम स्टारमर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट से दिए गए एक बयान में कहा कि हम इन गुंडों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए जो भी करना होगा करेंगे.

पुलिस और दंगाईयों के बीच संघर्ष

ब्रिटेन के उत्तरी शहर रॉदरहैम में पुलिस और दक्षिणपंथी दंगाइयों के झड़प की खबर भी सामने आई है. यहां पर भीड़ को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. वहीं, जो दंगाई शरणार्थियों के एक होटल में घुसने का प्रयास कर रहे थे उनको पुलिस ने भगाने का काम किया.

जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने शनिवार को लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में पथराव किया. इसी के साथ पटाखे भी फेंके. जिस होटल में शरणार्थियों को रखा गया है, उस होटल के खिड़कियों के कांच को तोड़ दिया. दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है.

यह भी पढ़ें: कश्मीर से आज के दिन ही हटी थी धारा 370, जानिए पांच साल में कितना बदला राज्य?

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This