Britain Violent Clashes: ब्रिटेन इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है. देश के कई शहरों में इस समय हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच में झड़प देखने को मिली है. पुलिस ने कुछ स्थानों से 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है. हिंसा के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने हिंसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. वहीं, ब्रिटेेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने भी हिंसा को लेकर चिंता जताई.
जानिए क्या बोले सुनक
ब्रिटेेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक ने कहा कि सड़कों पर हम जो चौंकाने वाले दृश्य देख रहे हैं, उनका साउथपोर्ट में हुई त्रासदी से कोई लेना-देना नहीं है. यह हिंसक, आपराधिक व्यवहार है, जिसका हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है. इन अपराधियों से तेजी से निपटने के लिए पुलिस को हमारा पूरा समर्थन है और उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना करना होगा.
The shocking scenes we’re seeing on the streets of Britain have nothing to do with the tragedy in Southport.
This is violent, criminal behaviour that has no place in our society.
The police have our full support to deal with these criminals swiftly and they must face the full…
— Rishi Sunak (@RishiSunak) August 4, 2024
पीएम स्टारमर ने की हिंसा की निंदा
बता दें कि ब्रिटेन के कई शहरों में हिंसा भड़कने के बीच प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने शरणार्थियों के लिए बने होटल पर हमले की निंदा की और कहा कि यह दक्षिणपंथी गुंडागर्दी है. पीएम स्टारमर ने रविवार को 10 डाउनिंग स्ट्रीट से दिए गए एक बयान में कहा कि हम इन गुंडों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए जो भी करना होगा करेंगे.
पुलिस और दंगाईयों के बीच संघर्ष
ब्रिटेन के उत्तरी शहर रॉदरहैम में पुलिस और दक्षिणपंथी दंगाइयों के झड़प की खबर भी सामने आई है. यहां पर भीड़ को रोकने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. वहीं, जो दंगाई शरणार्थियों के एक होटल में घुसने का प्रयास कर रहे थे उनको पुलिस ने भगाने का काम किया.
जानकारी के अनुसार उपद्रवियों ने शनिवार को लिवरपूल, हल, ब्रिस्टल, लीड्स, ब्लैकपूल, स्टोक-ऑन-ट्रेंट, बेलफास्ट, नॉटिंघम और मैनचेस्टर में पथराव किया. इसी के साथ पटाखे भी फेंके. जिस होटल में शरणार्थियों को रखा गया है, उस होटल के खिड़कियों के कांच को तोड़ दिया. दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया है.
यह भी पढ़ें: कश्मीर से आज के दिन ही हटी थी धारा 370, जानिए पांच साल में कितना बदला राज्य?