North Korea: उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच कभी भी जंग भड़क सकती है. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने परमाणु बम से धुआं-धुआं करने की धमकी दी है. इसके साथ ही किम जोंग उन अपने देश में संभावित जंग के हालातों के मद्देनजर अभी से ही तैयारी में लग गए हैं. इससे उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया की सीमा पर भी तनाव बढ़ गया है. बुधवार को नार्थ कोरिया ने कहा कि साउथ कोरिया के साथ लगती अपनी सीमा को स्थाई रूप से बंद कर देगा.
रक्षा स्थिति को भी करेगा मजबूत
उत्तर कोरिया ने यह भी कहा है कि वह दक्षिण कोरिया और अमेरिका की सेनाओं से टकराव की स्थिति में उनसे निपटने के लिए अपने अग्रिम मोर्चा की रक्षा स्थिति को भी मजबूत करेगा. हालांकि, नार्थ कोरिया ने साउथ कोरिया को औपचारिक रूप से अपना प्रमुख शत्रु ऐलान करने, नई राष्ट्रीय सीमाओं को संहिताबद्ध करने के लिए संवैधानिक संशोधन की घोषणा नहीं की है.
दबाव बनाने की रणनीति‘
ये कदम उत्तर कोरिया की ओर से दबाव बनाने की रणनीति नजर आ रही है, लेकिन यह साफ नहीं है कि इसका दक्षिण कोरिया के साथ संबंधों पर क्या असर होगा. क्योंकि बॉर्डर पार यात्रा और आदान-प्रदान सालों से रुके हुए हैं. उत्तर कोरिया की आधिकारिक कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) के मुताबिक, बुधवार को उत्तर कोरिया की सेना ने कहा कि वह दक्षिण कोरिया से लगती सड़कों और रेलमार्गों से संपर्क को पूरी तरह से काट देगी. साथ ही अपनी ओर के संबंधित इलाको को मजबूत रक्षा संरचनाओं से सुदृढ़ करेगी.
‘आत्मरक्षा में उठाया गया कदम‘
उत्तर कोरियाई सेना ने इस कदम को जंग रोकने और सुरक्षा के इरादे से आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताया है. नार्थ कोरियाई सेना ने दक्षिण कोरिया में विभिन्न युद्ध अभ्यासों, कोरियाई प्रायद्वीप में अमेरिकी सामरिक तैनाती और विरोधी देशों द्वारा कठोर बयानबाजी का हवाला देते हुए कहा कि दुश्मन ताकतें अपने टकराव के उन्माद में और भी अधिक लापरवाह होती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें :- लेबनान के राजदूत ने महात्मा गांधी के कथन का किया जिक्र, हिजबुल्लाह को बताया वैध राजनीतिक दल