International News: इजराइल नियंत्रित गोलन हाइट्स में रॉकेट से हमला किया गया है. इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गयी है. वहीं, अन्य कई लोग घायल हैं. मरने वालों में बच्चों की संख्या अधिक है.
जानकारी के मुताबिक, इजराइल नियंत्रित गोलन हाइट्स में शनिवार को अचानक एक रॉकेट से हमला किया गया. रॉकेट से यह हमला उस वक्त किया गया, जब बच्चे एक जगह पर इकट्ठा होकर फुटबॉल खेल रहे थे. इस हमले में 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, हमले के बाद कई अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.
बता दें कि इजराइल पर यह रॉकेट हमला दक्षिणी लेबनान पर इजराइली हवाई हमले में हिजबुल्ला समूह के तीन सदस्यों के मारे जाने के कुछ घंटों के बाद हुआ. यह हमला, पिछले साल अक्टूबर में इजराइल और हिजबुल्ला समूह के बीच लड़ाई शुरू होने के बाद से किसी इजराइली क्षेत्र पर किया गया सबसे घातक हमला है.
इजराइल पर हुए इस हमले के चलते एक बार फिर व्यापक संघर्ष की स्थिति पैदा हो गई है. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि वह जल्द से जल्द अमेरिका से स्वदेश लौट रहे हैं.
नेतन्याहू ने हिजबुल्ला को दी चेतावनी
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हिजबुल्ला को इस हमले के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, जो उसने अब तक नहीं चुकाई है. उनके कार्यालय ने शनिवार को इजरायली नियंत्रण वाले गोलान हाइट्स में एक फुटबॉल मैदान पर रॉकेट हमले के बाद कहा कि कम से कम 11 लोग मारे गए. हालांकि इजराइल इस हमले के लिए हिजबुल्ला को दोषी ठहरा रहा है, लेकिन हिजबुल्ला ने किसी भी भूमिका से इनकार कर दिया है.