Rodrigo Duterte: फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को मानवता के खिलाफ अपराध के एक मामले गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को हुई यह गिरफ्तारी अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) के आदेश के बाद की गई है. दरअसल, मानवता के खिलाफ एक अपराध के मामले में अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था, जिसके बाद फिलीपींस की पुलिस ने मनीला के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को गिरफ्तार कर लिया.
ICC ने जारी किया है वारंट
पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते को गिरफ्तार किए जाने की जानकारी फिलीपींस की सरकार द्वारा दी गई है. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने दुर्तेते के खिलाफ वारंट जारी किया था. बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय का मुख्यालय नीदरलैंड की राजधानी हेग में है. इस न्यायालय के पास कुछ परिस्थितियों में नरसंहार, मानवता के विरुद्ध अपराध, युद्ध अपराध जैसे मामलों में व्यक्तियों की जांच करने और उन पर मुकदमा चलाने का अधिकार होता है.
फिलीपींस की सरकार ने बताया…
वहीं, फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस के कार्यालय द्वारा जारी किए गए एक बयान में कहा गया कि कि दुर्तेते को हांगकांग से आने के बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के आदेश पर हिरासत में लिया. दरअसल, अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पूर्व राष्ट्रपति की कार्रवाई के तहत हुई बड़े पैमाने पर हत्याओं की जांच कर रहा है.
इसे भी पढें:-PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस पहुंचे PM Modi, हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत