Rohingya boat stuck: उत्तरपूर्वी तट के निकट समुद्र क्षेत्र में नौका फंसी होने की सूचना मिलने पर श्रीलंकाई सेना ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए राहत बचाव कार्य शुरू किया और नाव पर सवार सभी लोगों को बचा लिया. राहत बचाव कार्य में जुटें नौसैनिकों ने बताया कि उत्तरपूर्वी तट पर संकट में फंसे म्यामांर के 25 बच्चों सहित 100 से अधिक रोहिंग्याओं को बचा लिया है.
कहा जा रहा है कि ये लोग ऑस्ट्रेलिया या इंडोनेशिया जा रहे हैं, लेकिन अचानक समुद्र तट पर आई लहरों के बीच उनकी नौका फंस गई. हालांकि श्रीलंकाई नौसेना प्रवक्ता का कहना है कि हमें पता नहीं है कि वे समुद्र में संकट में कैसे फंसे और वे कहां जा रहे थे. हालांकि उन्होंने ये जरूर बताया है कि ये सभी लोग एक मछली पकड़ने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक नाव पर सवार थे.
बच्चों के साथ शामिल थीं 40 महिलाएं
श्रीलंकाई नौसेना के मुताबिक, इस हादसे के शिकार नाव में कुल 102 लोग सवार थे, जिनमें 25 बच्चे और 40 महिलाएं शामिल हैं. वहीं, इन महिलाओं में एक गर्भवती महिला भी थी.’’ नौसेना ने बताया कि उन्हें त्रिंकोमाली लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इससे पहलें दिसंबर 2022 में भी नौसेना ने श्रीलंकाई जलक्षेत्र में 100 से अधिक रोहिंग्याओं को बचाया था.
इसे भी पढें:-जस्टिन ट्रूडो ने विदेशी नागरिकों के लिए पेश किया नया इमिग्रेशन प्रोग्राम, कनाड़ा में रहने वाले भारतीयों को होगा फायदा