Rule Change For Dubai Visitors: अगर आप दुबई जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, दुबई जाने के नियमों में बदलाव किया गया है, जिसका सीधा असर यहां पर जाने वालों पर पड़ेगा. दुबई जाने वाले विजिटर वीजा के नियमों को थोड़ा और सख्त किया गया है. आपको बता दें कि ट्रैवेल एजेंसियों द्वारा अमीरात की फ्लाइट लेने वाले पैसेंजर से 3000 दिरहम, रिटर्न टिकट और जहां पर वह ठहर रहे हैं उसका प्रूफ साथ रखने के लिए कहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अधिकारियों को इन नियमों को फॉलो कराने के लिए कहा गया है. हाल के दिनों में कई खबर ऐसी सामने आई है, जिसमें इन डाक्यूमेंट्स के बिना आए लोगों खास कर के भारतीयों को दुबई एयरपोर्ट्स पर फ्लाइट्स में चढ़ने से रोका जा रहा है. इस वजह से कई यात्री दुबई एयरपोर्ट पर फंसे हैं. इन परिस्थिति में अधिकारियों का कहना है कि हर यात्री इन बातों का ध्यान रखें कि वो अपने साथ बताए गए कागजों को जरुर लेकर जाए.
विजिटर यात्रियों को डाक्यूमेंट्स लाना जरुरी
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार, जो नए नियम बताए गए हैं उसमें कहा गया है कि दुबई जाने वाले लोगों के पास वैध वीजा होना चाहिए, इसके साथ ही कम से कम 6 महीने की वैधता वाला पासपोर्ट भी चाहिए. जो विजिटर वीजा के साथ दुबई जा रहा है उसको कंफर्म टिकट के साथ वापसी का भी टिकट लाना होगा. ये जांच इसलिए की जा रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि आप दुबई में रहने के लिए पर्याप्त पैसे ले जा रहे हैं या नहीं.
कहां रहेंगे जानकारी देनी होगी
नियमों में बदलाव को लेकर यह भी बताया गया कि आप कहां रहेंगे, इसको लेकर भी जानकारी देनी होगी. अधिकारियों का कहना है कि दुबई जाने वाले यात्री के पास कम से कम 3000 दिरहम नगद या क्रेडिट कार्ड के रूप में होना चाहिए. अगर दुबई जाने वाला शख्स किसी मित्र या रिश्तेदार के यहां रूकने जा रहा है या फिर वह किसी होटल में रूकने जा रहा है तो इसकी जानकारी भी उसको अधिकारियों को देनी होगी.
नियमों को सख्त सभी के लिए किया गया है, हालांकि इसको सबसे ज्यादा सख्त भारतीयों के लिए किया गया है. अगर कोई भी साधारण भारतीय पासपोर्ट लेकर दुबई जा रहा है या फिर अगर किसी के पास यूके या यूरोपीय संघ के देशों में अमेरिकी ग्रीन कार्ड का निवास वीजा है वह लोग 14 दिन के लिए यूनाइटेड अरब अमीरात में विजिटर के तौर पर वीजा ऑन अराइवल का लाभ ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए उनको सबसे पहले पंजीकरण कराना होगा. बताया यह भी जा रहा है कि अल्पकालिक वीजा को केवल एक बार के लिए, यानी मात्र 14 दिनों के लिए बढ़ाया जा सकता है.
पंजीकरण पहले कराना अनिवार्य
ज्ञात हो कि भारतीयों को पहले से ही वीजा ऑन अराइवल की सुविधा दी जा रही है. कई बार यात्री फ्लाइट से उतरने के बाद आव्रजन काउंटर से जाकर वीजा प्राप्त कर लेते थे, हालांकि अब इन नियमों में बदलाव कर दिया गया है. नए नियम के अनुसार दुबई जाने से पहले यात्री को पहले ही इसका ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.