Rule of Law Index 2024: कानून और सुरक्षा-व्यवस्था के मामले में पाकिस्तान को 142 देशों में दुनिया का तीसरा सबसे खराब देश दर्जा दिया गया है. द वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट (WJP) के रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 में पाकिस्तान की आंतरिक स्थिति के बारे में यह खुलासा किया गया है. रूल ऑफ लॉ इंडेक्स की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दुनिया के 57 फीसदी देशों में कानून का शासन कमजोर हुआ.
बता दें कि डब्ल्यूजेपी रिपोर्ट में किसी देश में कानून के शासन के प्रदर्शन को निर्धारित करने के लिए उस देश की सरकारी शक्तियों पर प्रतिबंध, भ्रष्टाचार की अनुपस्थिति, खुली सरकार, मौलिक अधिकार, ऑर्डर एंड सिक्योरिटी, रेगुलेटरी एनफोर्समेंट, सिविल जस्टिस और क्रिमिनल जस्टिस जैसे मुद्दों को ध्यान में रखा जाता है.
कौन सा देश सबसे खराब?
ऑर्डर और सिक्योरिटी के मामले में पाकिस्तान से भी अधिक खराब स्थिति में माली और नाइजीरिया है. रूल ऑफ लॉ इंडेक्स 2024 की इस लिस्ट में 141 वें और नाइजीरिया को इसमें 142 में स्थान पर रखा गया है. दरअसल, पाकिस्तान को एक ऐसे देश के रूप में जाना जाता है, जहां सैन्य शक्ति सबसे ऊपर है और यही वजह है कि यहां के लोगों के अधिकार और कानून के शासन की स्थिति कमजोर हो रही है खासतौर से सिविल और क्रिमिनल जस्टिस के क्षेत्रों में. डब्ल्यूजेपी इंडेक्स ने कुल 142 देशों में से पाकिस्तान की ग्लोबल रेंकिंग 129 पर आंकी है.
भारत की क्या है रैंकिंग?
वहीं, समग्र आंकलन के आधार पर रूल ऑफ लॉ इंडेक्स में डेनमार्क सबसे अव्वल यानी पहले नंबर पर है जबकि भारत 79वें और पाकिस्तान 129वें नंबर पर है. इसकि अलावा, अन्य देशों में जर्मनी पांचवे, ऑस्ट्रेलिया 11वें, ब्रिटेन 15वें तथा अमेरीका 26वें नंबर पर है. कानून-व्यवस्था एवं सुरक्षा के मामले में भारत 98वें पायदान पर है.
इसे भी पढें:-आ गई खुशखबरी! इस दिन लॉन्च होगा मिशन गगनयान, चांद पर 350 किलो का रोवर भेजेगा इसरो