Russia: न्यूक्लियर चीफ जनरल इगोर की हत्या मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia: रूस परमाणु प्रमुख जनरल इगोर किरिलोव की मंगलावर को मॉस्‍को में हुए एक धमाके में मौत हो गई थी. अब जनरल के हत्‍या मामले में एक संदिग्‍ध को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को रूस की एक खुफिया एजेंसी ने कहा कि उसने मॉस्‍को में एक जनरल किरिलोव की हत्‍या मामले में एक संदिग्‍ध को हिरासत में लिया है.

यूक्रेन की विशेष सेवा ने की थी भर्ती

संदिग्‍ध उज्‍बेकिस्‍तान का नागरिक है. पकड़े गए संदिग्‍ध को यूक्रेन की खुफिया सेवा ने भर्ती किया था. उससे पूछताछ जारी है. आशंका है कि इसी शख्स ने रूस के न्‍यूक्लियर चीफ जरनल इगोर की हत्या करने के लिए स्कूटर में बम लगाया था.

रूस की ‘फेडरल सिक्योरिटी सर्विस’ ने संदिग्ध का नाम नहीं बताया है, लेकिन इतना कहा है कि उसका जन्‍म 1995 में हुआ था. खुफिया एजेंसी के बयान के मुताबिक, संदिग्ध ने पूछताछ में बताया कि यूक्रेन की विशेष सेवा ने उसे भर्ती किया था.

यूक्रेन ने ली थी हत्या की जिम्मेदारी

मंगलवार को मॉस्को में हुए बम धमाके में परमाणु प्रमुख इगोर और उनके एक सहायक की मौत हो गई. बम उनके अपार्टमेंट की इमारत के बाहर एक स्‍कूटर में फिट किया गया था.

रूसी जनरल की हत्या के एक दिन पहले ही यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने इगोर किरिलोव पर आपराधिक आरोप लगाए थे. यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा था कि सुरक्षा सेवा ने इस हमले को अंजाम दिया. किरिलोव के मौत के बाद यूक्रेन ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली.

ये भी पढ़ें :- कनाडा को फेल कर दिया, अब जाओ… ट्रूडो के इस्तीफे की मांग को लेकर सड़कों पर उतरे लोग

 

 

Latest News

10 April 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This