Russia america talks: सऊदी अरब में मंगलवार को रूस और अमेरिका के अधिकारियों ने मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने तथा संबंधों को बेहतर बनाने के लिए बातचीत शुरू हुई.
रियाद में हुई यह बैठक ट्रंप प्रशासन द्वारा रूस को अलग-थलग करने की अमेरिकी नीति को बदलने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. ट्रंप प्रशासन का यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बैठक का मार्ग प्रशस्त करना है.
यूक्रेन ने साफ कर दिया है अपना रुख
इस महिने के शुरुआत में ही अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के प्रति अमेरिकी नीति को यह कहकर बदल दिया था कि वह और पुतिन युद्ध को समाप्त करने के लिए बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गए हैं. वहीं, यूक्रेनी अधिकारियों ने इस बैठक में भाग नहीं लिया. दरअसल, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पहले ही कहा था कि यदि कीव इस बैठक में भाग नहीं लेता है, तो उनका देश परिणाम को स्वीकार नहीं करेगा.
BREAKING: Top Russian and American officials meet for talks on the war in Ukraine without Kyiv https://t.co/oXGgXjzqDn
— The Associated Press (@AP) February 18, 2025
खराब दौर में हैं अमेरिका-रूस संबंध
बता दें कि रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और पुतिन के विदेश मामलों के सलाहकार यूरी उशाकोव सोमवार की रात सऊदी राजधानी पहुंचे थे. इस दौरान उशाकोव ने कहा कि वार्ता ‘पूरी तरह से द्विपक्षीय’ होगी और इसमें यूक्रेनी अधिकारी शामिल नहीं होंगे.
वहीं, विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ रूसी प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे. जानकारों का मानना है कि यह वार्ता अमेरिका-रूस संबंधों में उल्लेखनीय विस्तार का प्रतीक है, जो करीब तीन वर्षों से जारी युद्ध के बाद हुई है. इस युद्ध के कारण अमेरिका-रूस संबंध दशकों में सबसे खराब स्तर पर पहुंचे हुए हैं.
यह भी पढ़ें:-अमेरिका के बाद अब इस देश से भी वापस भेजे जाएंगे अवैध अप्रवासी, ट्रंप के एक्शन प्लान पर जताई सहमति