Russia-America Talks: संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश युद्ध समाप्त करने के उद्देश्य से इस सप्ताह होने वाली अमेरिका और रूस वार्ता में शामिल नहीं होगा और न ही इसके परिणामों को स्वीकार करेगा.
‘वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया‘
जेलेंस्की ने कहा कि उनकी सरकार को मंगलवार को सऊदी अरब में होने वाली वार्ता में आमंत्रित नहीं किया गया है. ऐसे में इस वार्ता में यूक्रेन के अधिकारियों शामिल ही नहीं होंगे, जिसके वजह से हम इसके परिणामों को स्वीकार भी नहीं करेंगे. ऐसे में इस वार्ता का कोई मतलब नहीं है.
‘यात्रा का वार्ता से संबंध नहीं‘
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि वह तुर्किये और सऊदी अरब की यात्रा करेंगे लेकिन अरब में मंगलवार को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता से कोई संबंध नहीं है.
रूस और अमेरिका करेंगे बात
बता दें कि मंगलवार को सऊदी अरब में शीर्ष रूसी अधिकारी अमेरिका के साथ संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन के मुद्दे पर अमेरिकी समकक्षों के साथ वार्ता करेंगे, जिसकी जानकारी क्रेमलिन के प्रवक्ता द्वारा सोमवार को दी गई. उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच बैठक की तैयारियों पर भी बातचीत करेंगे.
इसे भी पढें:-कनाडा में बड़ा हादसा, लैंडिंग के वक्त टोरंटो एयरपोर्ट पर पलटा विमान, 76 लोग थे सवार