Russia: करीब ढाई साल पहले रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. रूस यूक्रेन पर लगातार हमला करते हुए कई क्षेत्रों को अपने नियंत्रण में कर लिया है. वहीं पश्चिमी देश यूक्रेन के पीछे खड़े होकर रूस को रोकने में लगे है. फरवरी 2022 से शुरू हुए जंग से बाद अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने रूस पर कई प्रतिबंध लगा दिए. अमेरिका ने उसकी वेस्ट में मौजूद संपत्तियों को सीज कर दिया. जिससे रूस को काफी नुकसान हुआ. अब रूस ने भी अमेरिका के भाषा में अपना बदला शुरू कर दिया है. रूस में अमेरिका की संपत्ति जब्त की जाएगी. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिकी संपत्ति से जुड़े एक आदेश पर हस्ताक्षर किया है. इससे अमेरिका में जब्त की गई रूसी संपत्ति से हुए नुकसान की भरपाई होगी.
जी7 के सदस्य देशों ने किया ये फैसला
हाल में G7 के सदस्य देशों ने फैसला किया है कि रूस की सीज की गई करीब 300 बिलियन डॉलर की संपत्ती से यूक्रेन को मदद दिया जाएगा. इस हफ्ते की शुरुआत में यूरोपीय यूनियन ने भी घोषणा किया था कि वे जब्त की हुई संपत्तियों से आने वाले ब्याज से यूक्रेन को हर साल 2.7-3.3 बिलियन डॉलर की मदद करेगा. पश्चिमी देशों के एक्शन का जवाब देते हुए पुतिन ने एक प्रस्ताव पर साइन किया है. ये प्रस्ताव रूस की सीमाओं में मौजूद अमेरिका संपत्ति पर रूसी दावे को अनुमति देगा.
इसलिए रूस जब्त कर रहा संपत्ति
राष्ट्रपति पुतिन ने जिस प्रस्ताव पर साइन किया है उसके तहत रूस की सीमाओं में मौजूद अमेरिकी संपत्ति पर रूसी दावे को अनुमति मिलेगा. रूस की सरकारी मीडिया के अनुसार, अमेरिकी में रूस की चल-अचल संपत्ति, रूसी कंपनियों की अमेरिकी कंपनियों में हिस्सेदारी की जब्ती से हुए नुकसान की भरपाई इन अमेरिकी संपत्तियों से होगी. आदेश में कहा गया है कि एक रूसी संस्था रूसी कोर्ट से यह निर्धारित करने के लिए कह सकती है कि अमेरिका में उसकी संपत्ति गलत तरीके से सीज की गई है और मुआवजे का मांग कर सकती है.
संपत्ति जब्ती के लिए बनाया विशेष आयोग
रूसी सरकार का एक विशेष आयोग उन अमेरिकी संपत्तियों को चिन्हित करेगा, जिसे भरपाई के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. आयोग को निर्देश दिया गया है कि वह इस बात को तय करे कि किस तरह रूसी धारक अमेरिका में रोकी गई संपत्तियों के मुआवजे के रूप में रूस में स्थित अमेरिकी संपत्ति को सीज करने की मांग कर सकते हैं. इसके बाद कोर्ट अमेरिकी संपत्ति को मुआवजे के तौर पर ट्रांसफर करने का आदेश देगी.
बता दें कि इस साल की शुरुआत में रूसी मीडिया ने दावा किया था कि क्रेमलिन ने अमेरिका और उसके अलायंस की लगभग 290 बिलियन डॉलर की संपत्ति को चिन्हित किया है, जिन्हें प्रतिबंधों और एसेस्ट फ्रीज की भरपाई के लिए सीज किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें :- पाकिस्तान रूकावट था; भारत ने पाक को साफ कर दिया… चाबहार पोर्ट पर कमर चीमा का बयान