Russia China Mission: चीन के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन बनाने की योजना को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंजूरी दे दी है. साथ ही अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन (ILRS) से जुड़े दस्तावेज को भी रूसी आधिकारिक कानूनी सूचना पोर्टल पर प्रकाशित किया गया था.
दो चरणों में बनेगा ILRS
आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन एक महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष परियोजना है, जिसकी घोषणा पहले भी की जा चुकी है. दरअसल, अप्रैल में चीन के चंद्र अन्वेषण कार्यक्रम के मुख्य डिजाइनर वू वीरेन ने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय चंद्र अनुसंधान स्टेशन को दो चरणों में बनाया जाएगा. उन्होंने बताया था कि ILRS निर्माण परियोजना का पहला चरण साल 2035 तक पूरा होगा, जिसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव क्षेत्र में एक बुनियादी स्टेशन बनाया जाएगा.
दूसरे चरण में होगा स्टेशन का विस्तार
वहीं, दूसरे चरण में स्टेशन का विस्तार किया जाएगा, जिसे साल 2045 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी राज्य अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के उप महानिदेशक सर्गेई सेवलीव ने बताया कि और भी करीब 12 देशों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस महत्वाकांक्षी पहल पर हस्ताक्षर किए हैं.
चंद्रमा से नमूना एकत्र करने पहुंचा चीनी यान
हालांकि इससे पहले मार्च में रूसी सरकार ने चीन के साथ समझौते की पुष्टि के लिए संसद के निचले सदन में एक विधेयक प्रस्तुत किया था. वहीं, चंद्रमा से नमूना इक्ट्ठा करने के लिए चीन की तरफ से भेजे गए मिशन के वहां सफलतापूर्वक पहुंचने के बाद यह फैसला सामने आया है.
इसें भी पढ़ें:-
US: हूती विद्रोहियों पर अमेरिका का बड़ा एक्शन! हमले में दो जहाज, ड्रोन समेत कई रडार तबाह