Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर दागे कई ड्रोन, हमले में कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे तबाह

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Ukraine War: साल 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच में जंग जारी है. दोनों देश एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस युद्ध को समाप्त कराने के लिए कई देशों ने प्रयास किए हैंं, हालांकि अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है. इस बीच रूस की ओर से यूक्रेन के कई शहरों में ड्रोन दागे गए हैं. इस हमले के कारण यूक्रेन के कई महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे ध्वस्त हो गए हैं.

इस हमले को लेकर यूक्रेन की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि इस भीषण रूसी ड्रोन हमले में यूक्रेन के कई ठिकाने तबाह हो गए. वहीं, हमले के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है. यूक्रेन ने बताया कि रूस ने 19 ड्रोन से उसके महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हमला किया. हालांकि, यूक्रेन के वायु रक्षा बलों ने रूस के 9 ड्रोन को मार गिराया. वहीं, सात अन्य ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक जैमिंग से प्रभावित हुए.

यूक्रेन की राजधानी कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि रूस के घातक ड्रोन हमले में राजधानी कीव के एक अपार्टमेंट की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मेयर ने बताया कि वहां तुरंत आग बुझा दी गई.

इस हमले को लेकर गवर्नर एंड्री रेकोविच ने कहा कि हमले ने किरोवोह्रद के मध्य क्षेत्र में एक व्यावसायिक प्रशासनिक भवन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे एक कर्मचारी को हल्की चोटें आईं. उन्होंने कहा कि रूसी सेना ने पिछले दिनों दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे, उपयोगी सुविधाओं और 35 निजी आवासों पर भी हमला किया. वहां हुए विभिन्न हमलों में एक व्यक्ति की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए.

Latest News

बंगालः जयनगर में मासूम से दुष्कर्म, हत्या, उग्र भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी

कोलकाताः बंगाल से दरिंदगी की खबर आ रही है. यहां दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में...

More Articles Like This