तीसरे विश्व युद्ध की तैयारी में जुटा रूस! बताया कब मचेगी तबाही, इस मुद्दे पर चर्चा को लेकर भी दिया सुझाव

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia For 3rd World War: रूसी संसद की रक्षा समिति के उप प्रमुख एलेक्सी जुरावल्योव ने हाल ही में युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि रूस आने वाले समय में संभावित तीसरे विश्व युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. साथ ही उन्‍होंने इस बात पर भी जोर दिया कि रूस और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ते टकराव के वजह से आने वाले समय में इस युद्ध की संभावनाएं बढ़ रही है.

रक्षा समिति के उप प्रमुख जुरावल्योव ने कहा कि यूरोप आने वाले तीन वर्षो यानी 2028-2029 तक रूस के साथ युद्ध करने की तैयारी कर रहा है. इस दौरान उन्होंने यह सुझाव भी दिया कि ऐसे में रूस को भी बिना किसी झिझक के इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए और अपने सैन्य भंडार और ताकत को बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए.

रूस की युद्ध में परमाणु हथियारों के इस्‍तेमाल की दी धमकी

रूस की ओर सामने आया यह बयान यूक्रेन युद्ध के संर्दभ में और अधि‍क गंभीर हो जाता है जहां पहले ही गतिविधियां तेज है. बता दें कि यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उनके सहयोगियों ने बार-बार पश्चिम के साथ संभावित टकराव और परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी दी है.

NATO और पश्चिम के साथ बढ़ता तनाव

वहीं, पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने भी हाल ही में कहा है कि यदि रूस को उकसाया गया, तो मॉस्को परमाणु हथियारों के इस्तेमाल के लिए तैयार है. दरअसल, पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन द्वारा यूक्रेन को स्टॉर्म शैडो और ATACMS मिसाइलें देने को NATO की युद्ध में सीधा हस्तक्षेप माना है. ऐसे में यह स्थिति‍ रूस और पश्चिम के बीच तनाव को और बढ़ा रही है.

बड़े सशस्त्र संघर्ष में बदल सकता है यूक्रेन का संकट  

ऐसे में जानकारों का मानना है कि यह संकट एक व्यापक सशस्त्र संघर्ष में बदल सकता है, जिससे यूरोप में बड़े पैमाने पर संघर्ष हो सकता है. उनका कहना है कि यूक्रेन का संकट अगर व्‍यापक रूप लेता है, तो यह एक बड़े सशस्त्र संघर्ष में बदल सकता है, जो विश्व युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकता है. यही वजह है कि यूरोपीय देशों ने रूस से संभावित हमले के खतरे को लेकर सतर्कता बरती है और संघर्ष के लिए तैयार रहने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:-लगातार तीसरे साल घटी चीन की जनसंख्या, ड्रैगन की बढी समस्या; सरकार और अर्थव्यवस्था के लिए कड़ी चुनौती

Latest News

कुमार विश्वास आगरा में 18-19 जनवरी को सुनाएंगे रामकथा:आधार कार्ड देखकर मिलेगा प्रवेश

श्री राम सेवा मिशन और बीएन परिवार के संयुक्त तत्वावधान में 18-19 जनवरी को शाम 4 बजे से 'अपने-अपने...

More Articles Like This